MP में लोकसभा चुनाव को लेकर BSP ने दो सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान!

Avatar
Published on -
two-candidate-of-BSP-finalize-for-mp-seat-viral-on-social-media

भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। राजनैतिक दलों ने अपने अपने उम्मीदवारों को लेकर नाम पर चर्चा करना भी शुरू कर दिया है। इस बीच खबर है कि लोकसभा चुनाव  के लिए बहुजन समाजवादी पार्टी ने एमपी की दो संसदीय क्षेत्र की पहली लिस्ट जारी करदी है। इनमें दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है। इस बात का दावा एक मीडिया घराने ने अपनी वेबसाइट पर किया है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बसपा सुप्रीमो मायावती ने मध्य प्रदेश के संसदीय क्षेत्रों की पहली लिस्ट जारी करदी है। दावा किया ज रहा है कि इस लिस्ट में सतना और मुरैना संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सतना क्षेत्र से अच्छेलाल कुशवाहा और मुरैना से  डॉ. रामलखन सिंह कुशवाह को मैदान में उतारने की घोषणा की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक बसपा ने  बालाघाट, टीकमगढ़ और छतरपुर सीट सपा के लिये छोड़ दी है। रिपोर्ट में बसपा पार्टी के सूत्रों के हवाले से बताया है कि मायावती ने अच्छेलाल को आश्वासन देते हुए कहा है कि आप ही पार्टी की ओर से सतना लोकसभा के उम्मीदवार होंगे। आप अपने संसदीय क्षेत्र में अपना प्रचार-प्रसार शुरू कर दें।  इसके कुछ देर बाद सोशल मीडिया में ये खबर वायरल हो गई है। गौरतलब है कि डॉ. रामलखन सिंह कुशवाह भिण्ड से चार बार भाजपा से सांसद रह चुके हैं। जिनका बेटा संजीव सिंह भिण्ड से बसपा से विधायक है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News