भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| अपने आचरण से विद्यार्थी को जीवन निर्माण की प्रेरणा देने वाले शिक्षक जब अपने आचरण के विपरीत कार्य करे तो यह न सिर्फ उनके लिए बल्कि उन छात्रों के लिए भी घातक होगा जो उन्हें अपना आदर्श मानकर उनके बताये मार्ग पर चलते हैं| ऐसा ही एक शर्मनाक मामला उज्जैन (Ujjain) से सामने आया, जहां विक्रम विश्वविद्यालय (Vikram University) के दो प्रोफ़ेसर आपस में भिड़ गए| दोनों के बीच जमकर लात घूसे चले| सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है|
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम को एमबीए डिपार्टमेंट के प्रमुख प्रो. डीडी बेदिया और प्रोफेसर कामरान सुल्तान के बीच जमकर हाथापाई हुई। इस विवाद में इतनी मारपीट हुई कि दोनों घायल हो गए| कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। स्थानीय विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि डॉ कामरान एलएलएम करना चाहते हैं और उनकी क्लास का समय दिन में रहेगा| इस बात पर आपत्ति डॉ बेदी ने उठाई कि अगर दिन में कामरान एलएलएम पढ़ने जाएंगे तो डिपार्टमेंट की क्लास इससे प्रभावित होगी| इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हुई और विवाद हाथापाई तक पहुँच गया| हाथापाई में बेदिया के कपड़े फट गए, जबकि कामरान का चेहरा लहूलुहान हो गया। दोनों प्रोफेसरों के बीच हुए इस विवाद के बाद कुलपति डॉ. अखिलेश पांडेय ने जांच बैठा दी है| जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाई है।
आपस में भिड़े दो प्रोफेसर, जमकर चले लात-घूंसे, लहूलुहान हुए #Ujjain #VikramUniversity @DrMohanYadav51 @ChouhanShivraj @drnarottammisra @CMMadhyaPradesh https://t.co/Dgd1RQIULX pic.twitter.com/7nymeDRCak
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) February 6, 2021