मई में CUET UG परीक्षा, अभ्यर्थी जान लें मार्किंग स्कीम और एग्जाम पैटर्न, आएंगे इतने प्रश्न, देखें खबर 

एनटीए ने सीयूईटी यूजी एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम का ऐलान कर दिया है। परीक्षा मई में है। इसलिए छात्रों को इसकी जानकारी जरूर होनी चाहिए।

सीयूईटी यूजी परीक्षा की में बस कुछ दिन का ही समय बाकी है। छात्रों ने बोर्ड एग्जाम खत्म होते ही तैयारी भी शुरू कर दी होगी। जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर एडमिट कार्ड और सिटी एग्जामिनेशन स्लिप जारी होने वाली है। मार्किंग स्कीम और एग्जाम पैटर्न का ऐलान नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पहले ही कर दिया है। इस बार नए तरीके से परीक्षा आयोजित होने जा रही है, जिसकी जानकारी सभी उम्मीदवारों को होनी चाहिए।

पिछले साल कॉमन यूनिवर्सिटी एन्ट्रेंस टेस्ट का आयोजन हाइब्रिड मोड में किया गया था। लेकिन इस साल ऐसा नहीं होगा। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में एग्जाम आयोजित किए जाएंगे। कुल 13 भाषाओं में परीक्षा होगी। इस लिस्ट में हिंदी, असमी, बंगाली, गुजराती, इंग्लिश, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल, तेलुगू, उर्दू, पंजाबी और ओड़िया शामिल है। प्रश्न पत्र के लिए भाषा का विकल्प चुनने का अवसर उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय ही दिया गया था। बाद में इसमें बदलाव की अनुमति नहीं होगी।

MP

एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम

इस साल कुल 37 विषयों की परीक्षा आयोजित होगी। इसमें 13 भाषा, 23 डोमेन सब्जेक्ट और एक जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट शामिल है। प्रत्येक छात्र पांच विषयों का चयन कर सकता है,  भाषा और जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट दोनों शामिल होगा। हर टेस्ट पेपर में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और सभी महत्वपूर्ण होंगे। प्रत्येक पेपर की अवधि 60 मिनट होगी। परीक्षा का आयोजन मल्टीप्ल शिफ्ट में किया जाएगा, जो उम्मीदवारों की संख्या और उनके द्वारा चुने गए विषयों पर आधारित होगा। सही उत्तर पर पांच अंक मिलेंगे। वहीं प्रत्येक गलत उत्तर पर एक अंक की कटौती की जाएगी।

रफ वर्क के लिए क्या होंगे नियम?

एग्जाम हॉल में ऑथोरिटी द्वारा ही एक रफ शीट प्रोवाइड की जाएगी, जिसे परीक्षा खत्म होते ही परीक्षक को सौंपना होगा। उम्मीदवार इसमें सभी प्रकार के कैलकुलेशन और राइटिंग वर्क कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य नोट्स या कागज और प्रतिबंधित सामग्रियों को ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

एग्जाम शेड्यूल जल्द 

एनटीए जल्द ही सीयूईटी यूजी एग्जाम शेड्यूल जारी कर सकता है। हालांकि तारीख से संबंध में कोई भी आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं की गई है। वहीं एडमिट कार्ड परीक्षा के तीन से चार दिन पहले जारी किए जाएंगे। इसमें उम्मीदवारों द्वारा चुने गए विषयों, समय, परीक्षा केंद्र, शिफ्ट इत्यादि की जानकारी उपलब्ध होगी।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News