Ujjain News: उज्जैन में महाकाल सवारी के दौरान थूकने वाले युवकों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। आरोपियों के घर बुधवार की सुबह बुल्डोज़र चलाया गया। ढोल और नगाड़ों के साथ पुलिस और निगम आरोपियों के घर को गिराने पहुंचे। इस दौरान भारी पुलिसबल मौजूद रहा है। टीम ने सबसे पहले आरोपी अदनान मंसूरी का घर खाली करवाया। उसके बाद मकान तोड़ा गया। जब तक कार्रवाई पूरी नहीं हुई, तब तक शहर के टंकी चौक इलाके की दुकानों को खुलने की अनुमति नहीं थी।
ये है मामला
दरअसल, 17 जुलाई को सावन के दूसरे सोमवार के दिन बाबा महाकाल की सवारी निकाली गई थी। इस दौरान कई भक्त शामिल हुए थे। सवारी के दौरान छत पर खड़े कुछ समुदाय विशेष के तीन युवकों द्वारा भक्तों पर थूका गया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद पुलिस ने सख्त एक्शन लिया।
कोर्ट में युवकों को पेश किया जाएगा
तीनों आरोपियों के खिलाफ सांप्रदायिक भावना को ठेस पहुँचाने के आरोप में केस दर्ज किया गया। आरोपियों में दो नाबालिग है। तीनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।