उमा भारती ने विधायक को लिखा पत्र, ‘हलाली डैम’ के नाम को बदलने की रखी मांग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Former Chief Minister Uma Bharti) एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। क्योंकि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इमारतों और जगहों के नाम बदलने को लेकर सियासत फिर शुरू हो गई है। जी हां इसी संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता उमा भारती (BJP veteran Uma Bharti) ने बैरसिया विधानसभा (Berasia Assembly) के ‘हलाली डैम’ (Halali dam) का नाम बदलने की मांग की है। जिसे लेकर बैरसिया विधायक (Berasia mla) विष्णु खत्री (Vishnu Khatri) को बीजेपी की दिग्गज नेता उमा भारती (BJP veteran Uma Bharti) ने पत्र लिखा है। इससे पहले भी इस डैम (Halali dam) का नाम बदलने को लेकर कई बार मुद्दा गरमा चुका है। जिसके बाद अब उमा भारती ने भी नाम बदलने को लेकर विधायक को पत्र लिखा है।

जानिए पत्र में क्या लिखा है


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।