मोदी को लेकर उमा भारती ने दी अब यह सफाई

बीजेपी नेता उमा भारती ने एक बार फिर ट्वीट करके मंगलवार को दिए गए अपने ट्वीट पर सफाई दी है। उमा भारती ने लिखा है कि दिल्ली चुनाव परिणाम पर मेरे ट्वीट्स के ऊपर देश के एक प्रतिष्ठित अखबार ने उसे खबर के रूप में इस शीर्षक के साथ छापा कि मैंने नरेंद्र मोदी जी पर तंज कसा है। उमा ने आगे लिखा कि ऐसा लगता है कि खबर छापने से पहले मेरा ट्वीट पढ़ा ही नहीं गया। यह एक हकीकत है जो 2014 से लेकर अब तक पूरी दुनिया के सामने स्पष्ट हो गई है कि श्री मोदी जी की बराबरी का नेता भारत में नहीं है। इसलिए कुछ राज्यों में विधानसभा के चुनाव में हम भले ही हार जाएं किंतु लोकसभा चुनाव में मोदी जी की एकतरफा लहर चलती है और अभी 10- 20 साल चलती रहेगी। उमा भारती ने आगे यह भी लिखा कि दिल्ली विधानसभा का चुनाव परिणाम मोदी जी की लोकप्रियता को कम नहीं दर्शाता। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पूरे वोट आम आदमी पार्टी को डलवाए और इसका फैसला 7 तारीख की रात को किया गया। कांग्रेस की यह नीति बन गई है कि उसकी भूमिका दूसरों की जीत में खुशी मनाने की होगी यानी अब वह दूल्हे की भूमिका की जगह सहबोला की भूमिका में आ जाएंगे। कांग्रेस मुक्त भारत गांधी जी की इच्छा पूरी होगी।

दरअसल उमा भारती ने दिल्ली चुनाव को लेकर मंगलवार को किये ट्वीट में लिखा था दिल्ली विधानसभा चुनाव का संदेश, डेढ साल में विधानसभाओं के, लोकसभा के और फिर कुछ राज्यों के विधानसभा के चुनाव परिणाम साफ बता रहे हैं कि भारत में नरेंद्र मोदी के समक्ष कोई नेता नहीं। पूरे देश की जनता मोदी को तथा मोदी जी पूरे देश की जनता को आत्मसात कर चुके हैं। छत्रपति मोदी जिंदाबाद।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News