भोपाल।
15 साल पहले कांग्रेस द्वारा मध्यप्रदेश की सत्ता खोने के बाद कई कार्यकर्ताओं ने तरह तरह के संकल्प लिए थे, और लंबे इंतजार के बाद हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में सत्ता में आने के बाद उनका संकल्प पूरा भी हुआ। किसी ने चोटी ना कटवाने का संकल्प लिया था तो किसी ने जूते ना पहनने का। इसी तरह लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद एक बार फिर एक कार्यकर्ता ने बड़ा सकंल्प लिया है। खास बात तो ये है कि इस बार संकल्प पार्टी नही बल्कि गुना से पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर लिया गया है।कार्यकर्ता रुपेश शर्मा ने संकल्प लिया है कि वे पांच साल तक शर्ट और चप्पल नहीं पहनेंगे और ऐसे ही जनता के बीच जाएंगे।
दरअसल, रविवार को हार के बाद पहली बार सिंधिया गुना-अशोकनगर दौरे पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने लोगों से हार को लेकर चर्चा की। इस दौरान सिंधिया का कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया और भावुक हो गए। वही सभा मे जब सिंधिया कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रहे थे तभी उनकी नजर एक कार्यकर्ता रुपेश शर्मा पर पड़ी जो बिना शर्ट और चप्पल पहने बैठे था और उसके सीने पर सिंधिया का फोटो गुदा हुआ था। सिंधिया ने उसे अपने पास बुलाया तो रूपेश ने बताया कि वह उनकी हार से बहुत आहत और दुखी हैं, इसलिए उसने संकल्प लिया है कि वो अगले पांच सालों तक ना तो शर्ट पहनेंगें और ना ही चप्पल। अब वे ऐसे ही जनता के बीच जाएंगे।इस दौरान सिंधिया ने भी कार्यकर्ता की भावना को सराहा और भावुक हो गए।वही कार्यकर्ता के अपने नेता के प्रति इस सर्मपण को जिसने भी देखा वो बिना तारीफ किए नही रह सका। चारों और रुपेश की चर्चा हो रही है।