केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी हुए कोरोना पॉजिटिव

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) भी कोरोना वायरस (Corona virus) की चपेट में आ गए हैं उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है।

पोखरियाल ने ट्वीट कर लिखा कि ‘कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं, डॉक्टरों की सलाह से मेरा इलाज भी चल रहा है और जो लोग हाल ही के दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं वह भी अपना टेस्ट करवाएं और सतर्क रहें।’ बतादें की 6 दिन पहले ही पोखरियाल ने देश में कोरोना परिस्तिथियों को देखते हुए CBSE परीक्षाओं के चलते पीएम मोदी (PM Modi) से मुलाकात की थी। जिसके बाद परीक्षाओं को रद्द करने का ऐलान किया गया था।

बता दें कि हाल ही के दिनों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, किरण रिव्यूज और कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आनंद शर्मा भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं ।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News