भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर हुए उप-चुनाव (By-election) में बीजेपी (BJP) को मिली प्रचंड जीत के बाद अब बीजेपी की नई कार्यसमिति की घोषणा हो सकती है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (State President VD Sharma) जल्द ही अपनी कार्यसमिति की घोषणा कर सकते है। केंद्रीय नेतृत्व से सलाह मशवरा कर वीडी शर्मा अपनी नई टीम का ऐलान कर करेंगे।
खबर है कि शर्मा की टीम में इस बार ज्यादातर नए चेहरों को मौका मिल सकता है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष की टीम में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) समर्थकों को ज्यादा जगह मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है।प्रदेश अध्यक्ष की टीम में 3 से 4 सिंधिया समर्थकों को मौका दिया जा सकता है।
यह भी पढ़े…मध्यप्रदेश BJP संगठन में जगह चाहिए तो सिंधिया समर्थकों को करना होगा यह काम
सूत्रों की मानें तो भाजपा नई कार्यसमिति के गठन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष शर्मा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) और संगठन महामंत्री सुहास भगत (Suhas Bhagat) के साथ बैठक हो चुकी है। इसमें 8 से 10 उपाध्यक्ष और इतने ही प्रदेश मंत्रियों के नामों पर सहमति बन गई है। इसके साथ ही कोषाध्यक्ष, कार्यालय प्रभारी जैसे पदों पर भी नए चेहरों की तैनाती का मन बनाया गया है। जो नई नियुक्तियां होने वाली हैं, उनमें नए चेहरों को बड़ी संख्या में स्थान दिया जा सकता है।
यह भी पढ़े…हार के बाद भी इमरती देवी का बरकरार रहेगा राजनैतिक कद!, मिल सकता है बड़ा पद
दरअसल, वीडी शर्मा को मध्य प्रदेश बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बने 9 महीने से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन अब तक वो अपनी नई टीम का गठन नहीं कर पाए है। ऐसे में अब उप-चुनाव में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद वीडी शर्मा को फ्री हैंड दे दिया गया है और जल्द ही वो अपनी नई टीम का गठन कर सकते है।
इनको मिल सकती है टीम में जगह
ऐसे संकेत हैं कि मनोज चौधरी या पंकज चतुर्वेदी (Pankaj Chaturvedi) को प्रवक्ता, भांडेर से विधायक रक्षा सिरोनिया (Raksha Sironia) को उपाध्यक्ष बनाया जा सकता है। इससे पहले भगवानदास सबनानी, शारदेंदु तिवारी, रणवीर सिंह रावत, कविता पाटीदार और हरिशंकर खटीक की नियुक्ति कर चुके हैं। लेकिन पार्टी के अन्य बड़े नेताओँ के चहेतों को अपनी पार्टी में शामिल करने का उनपर कोई दबाव नहीं है। हालांकि प्रदेश कार्यसमिति में जाति और क्षेत्रीय संतुलन भी देखने को मिलेगा।
5 साल से नहीं बनी टीम
प्रदेश भाजपा में नई टीम करीब 5 साल से नहीं बनी पाई है। फिलहाल वही टीम काम कर रही है जो नंदकुमार सिंह चौहान ने प्रदेश अध्यक्ष रहते बनाई थी। नंदकुमार सिंह चौहान (Nandkumar Singh Chauhan) के बाद राकेश सिंह को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया, पर उन्होंने नई टीम का गठन नहीं किया और विधानसभा चुनाव पास आ जाने से वे पुरानी टीम से ही काम चला रहे थे। अब वीडी शर्मा को भी अध्यक्ष बनने 9 माह का समय हो गया है, लिहाजा उम्मीद है कि नई टीम का ऐलान जल्द किया जाएगा।
इमरती देवी को मिल सकता है बड़ा पद
चर्चा है कि शिवराज सरकार (Shivraj Government) में महिला बाल विकास मंत्री (Minister of Women and Child Development) रही सिंधिया समर्थक इमरती देवी (Imrati Devi) को महिला वित्त विकास निगम (Women Finance and Development Corporation) का अध्यक्ष बनाकर कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) का दर्जा दिया जा सकता है, उनका राजनैतिक कद बरकरार रहे और मिशन 2023 पर फोकस किया जा सके। वही गिर्राज दंडोतिया (Girraj Dandotia) को हाउसिंग बोर्ड (Housing board) में जगह मिल सकती है