VIDEO: स्कूलों को लेकर शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बड़ा बयान

शाजापुर।
नया सत्र शुरु हो गया है, लेकिन एमपी में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए स्कूलों खोलने को लेकर संशय बरकरार है। इसी बीच शिवराज सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार का बड़ा बयान सामने आया है।फिलहाल मध्य प्रदेश में स्कूल नहीं खुलेंगे। अगस्त माह में कोरोना की समीक्षा के बाद इस संबंध में कोई निर्णय लिया जाएगा।इसके अलावा सरकार सिलेबस कम करने की समीक्षा भी करेगी।

दरअसल, शनिवार को मंत्री बनने के बाद परमार पहली बार शाजापुर पहुँचे थे, जहाँ उनका कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। मंत्री परमार ने यहाँ अधिकारियों की बैठक में भाग लिया ! मीडिया से चर्चा के दौरान परमार ने कहा कि सरकार हमारा घर, हमारा विद्यालय योजना चला रही है। इसी के साथ मोहल्ले में जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शिक्षक 4-5 छात्रों को एक साथ पढ़ाएंगे ताकि बच्चे पढ़ाई में न पिछड़ें। फिलहाल मध्य प्रदेश में स्कूल नहीं खुलेंगे। अगस्त माह में कोरोना की समीक्षा के बाद इस संबंध में कोई निर्णय लिया जाएगा।इसके अलावा सरकार सिलेबस कम करने की समीक्षा भी करेगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News