भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। वातावरण में नमी के चलते मध्य प्रदेश में बादल छाए हुए है और बारिश के आसार बन रहे है। मौसम विभाग (Weather Department) ने आज शनिवार को 21 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। वही गरज चमक के साथ बिजली चमकने और गिरने के भी आसार है। मौसम विभाग के अनुसार 24 मई से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में गर्मी बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि 25 से नौतपा शुरु होने जा रहा है।
यह भी पढ़े… MP Weather Update: मप्र के इन जिलों मे बारिश के आसार, इन राज्यों में बिगड़ेगा मौसम
मौसम विभाग (Weather Alert) के अनुसार, चक्रवाती तूफान (Cyclone Tauktae) का असर कम हो गया है, लेकिन वर्तमान में पूर्वी उत्तर प्रदेश पर ऊपरी हवा के चक्रवात के रूप अभी भी मौजूद है, इससे पूर्वी मध्य प्रदेश से होकर कर्नाटक तक एक द्रोणिका लाइन (ट्रफ) बनी हुई है।इसके अलावा उत्तरी पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ साथ राजस्थान पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है, जिससे लगातार नमी आ रही है।
Gold Hallmarking 2021: 1 जून से हॉलमार्किंग अनिवार्य, ये होंगे नए नियम
मौसम विभाग (Weather Update) की मानें तो उमरिया, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, विदिशा, राजगढ़, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, नीमच और गुना जिलों में बारिश के आसार है, वही कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बिजली चमकने और गिरने की भी संभावना जताई गई है।इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।नौतपा खत्म होते ही जून के पहले सप्ताह से प्री मानसून (Monsoon) की गतिविधियां शुरु होने लगेगी और 20 जून को मध्य प्रदेश के इंदौर से एंट्री होने की संभावना है।
अन्य राज्यों का हाल
स्काईमेट के अनुसार उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश बिहार, झारखंड के कुछ हिस्सों, केरल के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक और रायलसीमा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश (Rain) की संभावना है। वहीं 23 मई तक जोधपुर, बीकानेर में तेज हवाएं या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।
Tauktae के बाद Yaas का मंडरा रहा खतरा
Cyclone Tauktae के बाद अब ‘Cyclone Yaas’ का खतरा मंडराने लगा है।26 मई को यास चक्रवात (Cyclone ‘Yaas’) के ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तट से गुजरने की आशंका के चलते ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अलर्ट जारी किया गया है। एहतियात के तौर पर Odisha Government ने 30 में से 14 जिलों को सतर्क कर दिया है।वही 1 जून तक केरल में मानसून के दस्तक देने की संभावना है।
Low pressure area has formed over eastcentral BoB today morning. To intensify into a CS by 24th May. To intensify further into Very Severe Cyclonic Storm, move north-northwestwards and cross West Bengal and adjoining north Odisha & Bangladesh coasts around 26th evening. pic.twitter.com/DakiLqpw0f
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 22, 2021
22/05/2021: 05:15 IST; Thundersquall with light to moderate intensity rain and gusty winds with speed of 35-55 Km/hr would occur over and adjoining areas of Pahasu, Khair, Siyana, Kithaur, Jahangirabad, Garhmukhteshwar, Aligarh,
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 21, 2021