मप्र में जारी रहेगा झमाझम का दौर, इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट

weather-updates-heavy-rain-alert-in-these-areas-in-madhya-pradesh

भोपाल| मध्य प्रदेश में पिछले चार पांच दिनों से हो रही बारिश का सिलसिला अभी आगे भी जारी रहने वाला है| कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के चलते बड़ी नदियां भी खतरे के निशान तक पहुँच गई हैं| वहीं कई जगह गांवों का शहरों से संपर्क टूट गया है, इस दौरान कही कहीं हाई वे भी बंद हुए| झमाझम बरसात ने प्रदेश का सामान्य बरसात का जुलाई का कोटा पूरा कर दिया है। विशेषकर पश्चिमी मप्र में बुधवार सुबह तक सामान्य से 16 फीसदी अधिक बरसात हो चुकी है। पूर्वी मप्र. में जुलाई का कोटा पूरा होने में 17 फीसदी की कमी है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों की अवधि में कई स्थानों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।  हालांकि, मंगवार रात से कई स्थानों में बारिश में कमी आने से थोड़ी राहत मिली है। लेकिन नदियां उफान पर हैं। अच्छी बारिश से प्रदेश के बांधों में लगातार पानी बढ़ रहा है। 

ऑरेंज अलर्ट के तहत कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश भी हो सकती है। इंदौर, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, होशंगाबाद, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, जबलपु���, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी, भोपाल,रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, पन्ना, सागर, टीकमगढ़, दमोह और छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी और भारी से भारी बारिश हो सकती है।  


About Author
Avatar

Mp Breaking News