भोपाल| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विदिशा स्थित फार्म हाउस का एक वीडियो वायरल हुआ है| जिसके माध्यम से बताया जा रहा है कि खुद को किसान पुत्र कहने वाले शिवराज सिंह चौहान के राज में भले ही किसानों की हालत बदहाल हो लेकिन उनका फॉर्म हाउस कितना भव्य है। वीडियो के वायरल होने से ज्यादा चिंता शिवराज और उनके नजदीकी लोगों के इस बात की है कि आखिरकार इस वीडियो को शूट किसने किया।
दरअसल बिल्कुल प्रोफेशनल अंदाज में जिस तरह से वीडियो की शूटिंग की गई है उससे साफ लग रहा है कि इस काम को अंजाम शिवराज के ही किसी निकटतम व्यक्ति ने दिया। चुनाव के पहले इस वीडियो को बाजार में लाने का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ शिवराज सिंह चौहान की छवि को धक्का पहुंचाना है। इस वीडियो की शूटिंग में ड्रोन या हेलीकाप्टर का भी इस्तेमाल हुआ है और साथ ही साथ कार में बैठकर फार्म हाउस के अंदर बनी सड़कों बाउंड्री बॉल और अन्य स्थलों को भी शूट किया गया है। अब इस काम को या तो किसी परिवार के ही निकटतम व्यक्ति ने अंजाम दिया है या फिर किसी सरकारी अधिकारी ने। अब उस व्यक्ति की पहचान तो शिवराज कैसे और किस स्तर से कराते हैं यह समय बतायेगा, लेकिन इस वीडियो के वायरल होने से कांग्रेस को बैठे बिठाये शिवराज पर व्यक्तिगत हमला करने का एक मौका तो मिल ही गया है।