पत्नी को 60 की उम्र के बाद हर महीने मिलेगी पेंशन, खाते में आएंगे इतने रुपए, जाने अन्य डिटेल्स

Kashish Trivedi
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। यह महंगाई का समय है। अब हर कोई चाहता है कि उसके घर के सभी सदस्य कुछ न कुछ करते रहें। इसलिए आज के ज्यादातर पुरुष शादी के लिए वर्किंग पार्टनर (working partner) की तलाश करते हैं। ऐसे में आपकी पत्नी एक गृहिणी है और अगर वह स्वतंत्र रूप से पैसा कमाना चाहती है तो सरकार की एक योजना है। जिसके माध्यम से हर महीने पत्नी के खाते में आय आएगी। आप नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) में निवेश करके अपनी पत्नी को आत्मनिर्भर बना सकते हैं। इस योजना (NPS Scheme) के माध्यम से नियमित आय की व्यवस्था की जा सकती है।

पत्नी के नाम से खुलवाएं NPS खाता

अपनी पत्नी को स्वतंत्र बनाने के लिए आप उसके नाम से NPS खाता खोल सकते हैं। NPS अकाउंट पत्नी को 60 साल की उम्र पूरी होने पर एकमुश्त रकम देगा। इसके अलावा उन्हें हर महीने पेंशन (pension) भी मिलेगी। NPS अकाउंट से आप यह भी तय कर सकते हैं कि आपकी पत्नी को हर महीने कितनी पेंशन मिले।

 MP में लोकायुक्त का बड़ा एक्शन, PWD का SDO-सब इंजीनियर 2 लाख की रिश्वत लेते अरेस्ट

NPS खाता 60 वर्ष की आयु में Mature होगा

वहीँ इस योजना में आप अपनी सुविधानुसार NPS खाते में हर महीने या सालाना पैसा जमा कर सकते हैं। इस योजना के तहत पत्नी के नाम पर 1,000 रुपये से NPS खाता खोल सकते हैं। 60 साल की उम्र में NPS अकाउंट मैच्योर (mature) हो जाता है। नए नियमों के मुताबिक आप पत्नी की उम्र 65 साल होने तक भी एनपीएस अकाउंट चलाते रहना चाहते हैं।

45 हजार रुपये प्रति माह

जानकारी की माने तो पत्नी की उम्र 30 साल हो गई है और NPS खाते में हर महीने 5000 रुपये Invest करते हैं तो सालाना 10 फीसदी रिटर्न मिलता है। ऐसे में 60 साल की उम्र में पत्नी के खाते में कुल 1.12 करोड़ रुपये होंगे। इससे पत्नी को करीब 45 लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा उन्हें हर महीने करीब 45,000 रुपये पेंशन मिलेगी। उन्हें यह पेंशन जीवन भर मिलती रहेगी। अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट चेक करें..

आपको कितनी पेंशन मिलेगी?

  • आयु – 30 वर्ष
  • कुल निवेश अवधि – 30 वर्ष
  • मासिक योगदान – 5,000 रुपये
  • निवेश पर अनुमानित रिटर्न – 10%
  • कुल पेंशन फंड – 1,11,98,471 रुपये मैच्योरिटी पर निकाले जा सकते हैं।
  • मासिक पेंशन – 44,793 रुपये

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News