World Refugee Day: जानें इस दिन के बारे में कुछ दिलचस्प फैक्ट्स

world refugee day

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आज विश्व भर में world refugee day के तौर पर मनाया जाता है। रेफ्यूजी (refugee) का अर्थ होता है शरणार्थी। 4 दिसम्बर 2000 में यूनाइटेड नेशन्स जनरल असेम्बली (united nations general assembly)  ने 55/76 रिजल्यूशन (resolution) में तय किया था कि अब से 20 जून को हर वर्ष world refugee day के तौर पर मनाया जाएगा। इस रिजल्यूशन में जनरल असेम्बली ने जाना कि 2001 वो साल है जब 1951 के स्टेटस ऑफ रेफ्यूजी कन्वेंशन को 50 साल पूरे हो रहे हैं। इस दिन को सभी शरणार्थियों के सम्मान में, उनके बारे में जागरूकता फैलाने और उन्हें हर तरह से मदद करने के लिए मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें… चुनावी तैयारियों की चर्चा के बीच Scindia ने लिखा केंद्रीय मंत्री को पत्र, कहा – जल्द दूर हो बाधा


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News