नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बायोलॉजीकल ई.लिमिटेड के CORBEVAX को Covid-19 बूस्टर डोज के तौर पर इस्तेमाल करने की मंजूरी DCGI द्वारा मिल गई है। अब 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों में इस वैक्सीन का इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि इससे पहले DCGI ने इस वैक्सीन का इस्तेमाल 5 से 12 वर्ष आयु वर्ग के लोगों में आपातकालीन इस्तेमाल करने की मंजूरी अप्रैल में दे दी थी।
यह भी पढ़े… सम्राट पृथ्वीराज के राज्य में बनते थे “श्री मुहम्मद साम” के सिक्के! जाने इतिहास से कैसे अलग है फिल्म की कहानी
बता दें की बायोलॉजीकल ई.लिमिटेड ने Texas Children’s Hospital और Baylor College of Medicine के साथ मिलकर इस वैक्सीन को बनाया है। इससे पहले मई में CORBEVAX की कीमतों को भी कम किया गया था। जहां इसकी कीमत पहले 840 रुपए थी और अब इसकी कीमत 250 रुपए है। मार्च में इस वैक्सीन का इस्तेमाल भी 12-14 आयु वर्ग के लोगों में किया गया, जिसकी कीमत 145 रुपए है।