Sat, Dec 27, 2025

सूखी खांसी से चुटकियों में पाएं छुटकारा, इस एक मसाले को जलाकर खाएं इस तरह

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Health: सूखी खांसी सर्दियों के मौसम में एक आम समस्या बन जाती है, जो न केवल परेशान करती है बल्कि अक्सर सीने में दर्द और सांस लेने में भी कठिनाई पैदा कर सकती है। ऐसे में प्राकृतिक उपायों का सहारा लेना एक बेहतरीन तरीका हो सकता है।
सूखी खांसी से चुटकियों में पाएं छुटकारा, इस एक मसाले को जलाकर खाएं इस तरह

Health: बदलते मौसम में सूखी खांसी एक सामान्य लेकिन बेहद परेशान करने वाली समस्या बन जाती है। यह समस्या सर्दियों में और भी अधिक बढ़ जाती है, जिससे सीने में दर्द और सांस लेने में कठिनाई जैसी समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती है। सूखी खांसी लंबे समय तक बनी रहे तो यह व्यक्ति के लिए असुविधाजनक और थकावट भरी हो सकती है।

ऐसे में घरेलू और प्राकृतिक उपाय बेहतर कारगर साबित हो सकते हैं। हम आपके लिए एक ऐसा प्रभावी और आजमाया हुआ नुस्खा लेकर आए हैं, जो सूखी खांसी से राहत दिलाने में मदद करेगा और आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाएगा, तो चलिए बिना देर करते हुए इस सर्दी के मौसम में जान लेते हैं कि आखिर सूखी खांसी को कि घरेलू नुस्खे से कम किया जा सकता है।

सूखी खांसी में आराम के लिए बड़ी इलायची और शहद

सूखी खांसी से राहत पाने के लिए कई बार घरेलू नुस्खे बेहद कारगर साबित होते हैं। ऐसा बताया जाता है कि जब सूखी खांसी होती है, तो बड़ी इलायची को आग में जलाकर उसका जला हुआ हिस्सा निकालकर शहद में मिलाकर खाने से सूखी खांसी से राहत पाया जा सकता है। यह प्रक्रिया दो-तीन दिन तक दोहराने पर खांसी में काफी आराम मिलता है। यह एक प्राचीन और प्रभावी नुस्खा है, जो प्राकृतिक उपचार के तौर पर खांसी से राहत दिलाने में मदद करता है।

सूखी खांसी से राहत का प्राकृतिक इलाज

बड़ी इलायची अपने औषधीय गुणों के लिए जानी जाती हैं। इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो गले की खराश को कम करने और श्वसन तंत्र को राहत देने में बेहद प्रभावी माने जाते हैं। यह गले को शांत करता है और खांसी से आराम दिलाता है। वहीं शहद एक नेचुरल सुकून देने वाला तत्व है, जो गले को आराम प्रदान करता है और सुखी खांसी को कम करने में मदद करता है। इन दोनों का मिश्रण खांसी में राहत के लिए एक प्रभावी प्राकृतिक उपाय है।

कैसे करें तैयार

सूखी खांसी में राहत पाने के लिए बड़ी इलायची और शहद का यह घरेलू नुस्खा बहुत फायदेमंद साबित होता है। एक बड़ी इलायची को आग में अच्छी तरह से भूनें, जब तक वह भुरी ना हो जाए। फिर इसे एक चम्मच में निकाल कर उसमें शहद मिलाएं और अच्छे से मिक्स करके सेवन करें। इस उपाय को दिन में दो बार लगातार दो से तीन दिन तक दोहराने से खांसी में काफी आराम महसूस होगा।