Mental Health Tips : भगदड़ भरी जिंदगी में थकान मिटाने के लिए इंसान के पास बस रात का वक्त होता है, जब वह सुकून और चैन की नींद सो पता है, लेकिन कई बार इंसान मानसिक तौर पर इस कदर बीमार होता है कि उसे रात भर नींद भी नहीं आती। जिस कारण सुबह उठकर वह काफी लो फील करता है। केवल इतना ही नहीं, उसकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स, सिर में दर्द, दिनभर भारीपन लगना स्वाभाविक है। अब सवाल यह उठता है कि लोग मानसिक तौर पर बीमार क्यों होते चले जा रहे हैं। दरअसल, लोग इतना ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का इस्तेमाल करते हैं कि उन्हें यह ध्यान ही नहीं रहता कि उनके आंखों को काफी आराम देने की जरूरत है, क्योंकि आंखों का असर उनके दिमाग पर भी देखने को मिलता है। हालांकि, यह सही है कि परिवार और बाकी लोगों की जिम्मेदारी उठाते-उठाते लोग सेल्फ केयर करना भूल जाते हैं। ऐसे में वह मेंटल हेल्थ जैसी गंभीर समस्याओं के शिकार हो जाते हैं, लेकिन अब आपको इससे घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ मेंटल हेल्थ से जुड़े टिप्स बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप भी स्ट्रेस फ्री होकर अपने जीवन को खुशहाल तरीके से जी सकते हैं।
अक्सर हमें सिखाया जाता है कि दृढ़ता और निरंतर प्रयास सफलता की कुंजी हैं। हालांकि, यह भी आवश्यक है कि हम यह पहचानें कि कौन-सा कार्य हमारे लिए सही है और कौन-सा नहीं। जब हम कई बार प्रयास करने के बाद हार मान लेते हैं और यह मान लेते हैं कि कोई काम हमारे बस का नहीं है, तो यह साहस का भी परिचय होता है। यह साहस इसलिए है क्योंकि हम अपनी सीमाओं और क्षमताओं को पहचानते हैं। शोध बताते हैं कि जो लोग अपने प्रयासों का मूल्यांकन करते हैं और यह निर्णय लेते हैं कि कब प्रयास बंद करना है, वे अपने समय और ऊर्जा को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाते हैं।
अपनाएं ये टिप्स
- जब हम जानते हैं कि हम क्या करना चाहते हैं और क्या नहीं करना चाहते, तब हम अपने प्रयासों को सही दिशा में केंद्रित कर सकते हैं। जब हम अपने मनपसंद कार्य में लीन होते हैं, तो हमारी सारी शक्ति, ऊर्जा और योग्यता उस कार्य में समाहित हो जाती है। इससे हमारा स्वाभिमान भी बढ़ता है।
- चिंता और विचार करने के बीच का अंतर समझना मानसिक रुप से स्वस्थ्य रहने के लिए बहुत जरुरी होता है। चिंता अक्सर नकारात्मक विचारों और संभावित असफलताओं पर केंद्रित होती है। चिंता करने से कोई लाभ नहीं होता, बल्कि यह हमारी मानसिक और शारीरिक ऊर्जा का नुकसान करता है। इसके विपरीत, विचार करने से हम समस्याओं का समाधान ढूंढते हैं, आगे बढ़ते हैं और नए आयाम खोजते हैं।
- जब आप दिनभर काम करके थके हुए घर आते हैं और घर सुव्यवस्थित मिलता है, तो आपको मानसिक शांति मिलती है। अगर घर बिखरा हुआ हो तो आपकी थकान और बढ़ सकती है। अच्छा वर्क मैनेजमेंट आपको तनावमुक्त रखता है। सही तरीके से अपने कार्यों और घर को मैनेज करने से आपका जीवन खुशहाल होता है। आप न केवल अपने काम को अच्छे से कर पाते हैं, बल्कि अपने परिवार के साथ जीवन का भी आनंद ले पाते हैं।
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।)