राजधानी शिमला से सटे ढली से रामपुर के सैंज तक फोरलेन निर्माण को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। सोमवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वार्षिक योजना प्रस्ताव स्वीकृत होने से ऊपरी शिमला की जनता को बड़ा लाभ मिलेगा। इसके साथ ही जलोड़ी टनल परियोजना के लिए भी केंद्र सरकार ने 1452 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत कर दिया है। यह परियोजना लंबे समय से चर्चा में थी और अब इसे मंजूरी मिलने से क्षेत्र की जनता को राहत मिलेगी।
बड़ी परियोजना को केंद्र से मंजूरी
मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जलोड़ी जोत के नीचे से टनल बनाए जाने की मांग अब साकार होने की दिशा में है। टनल की एलाइनमेंट को लेकर संयुक्त निरीक्षण भी किया जा चुका है, जिससे वन संरक्षण अधिनियम (एफसीए) की प्रक्रिया को भी गति मिलेगी। सर्दियों में भारी बर्फबारी के कारण जलोड़ी दर्रा बंद हो जाता है और आनी, निरमंड व बंजार क्षेत्र के लोगों को शिमला या करसोग होकर लंबा रास्ता तय करना पड़ता है। अब टनल निर्माण से यह समस्या खत्म हो जाएगी और लोगों को सालभर सुरक्षित व सीधा मार्ग मिलेगा। साथ ही ढली से सैंज फोरलेन परियोजना के लिए भी पीएमसी की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
विधानसभा में विधायक अजय सोलंकी के सवाल के जवाब में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि फॉरेस्ट क्लीयरेंस की लंबित फाइलों का निपटारा तेजी से किया जा रहा है। इसके लिए जिला उपायुक्तों की अध्यक्षता में कमेटियां बनाई गई हैं। चंडीगढ़ में लंबित मामलों पर भी ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वन विभाग को अनिवार्य पौधरोपण के लिए पैसा जमा करवाना सरकार की जिम्मेदारी है और इसे पूरा किया जा रहा है। साथ ही विधायक निधि से भी इस राशि का प्रावधान संभव है। हालांकि, विधायक सोलंकी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि 1.65 करोड़ रुपये की राशि बहुत बड़ी है और यदि इसे प्राथमिकता से विधायक निधि से दिया गया तो अन्य कार्य प्रभावित होंगे।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भी विधानसभा में कहा कि हाल ही में वह बागासराहन दौरे पर गए थे। वहां बागी पुल से बागासराहन और निरमंड सड़क के लिए दो-दो करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा बागीपुल के स्कूल को अपग्रेड करने के लिए भी दो करोड़ की स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्र के समग्र विकास के लिए केंद्र से सहयोग लेकर योजनाओं को आगे बढ़ा रही है।





