सरपंच पति पर कार्रवाई की मांग को लेकर पटवारी हुए एकजुट

Patwari-united-for-demand-of-action-on-Sarpanch-husband

 इंदौर|  सोमवार को सांवेर तहसील के खलखला गांव में जमीन की नपती को लेकर उठे विवाद सरपंच पति और उसके रिश्तेदारों पर सवाल उठ रहे है। दरअसल, सरपंच पति द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जे के इरादे से नपती की जा रही थी जिसके बाद वहां से गुजर रहे पटवारी राहुल ठाकुर ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो सरपंच पति शंकर अंजना के रिश्तेदार ने गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद भी मामला शांत नही हुआ तो पटवारी राहुल ठाकुर को दौड़ा दौड़ा कर पीटा और उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया था। इसके बाद अब मारपीट का ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गुरुवार को पटवारी संघ ने कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया और आरोपी सरपंच पति पर कार्रवाई की मांग की। पटवारी संघ की माने तो पटवारी राहुल सिंह ठाकुर जब अपनी ड्यूटी पर थे तब उन्हें एक खेत मे अवैध नपती होती दिखाई दी। जो कि सरपंच पति शंकरलाल गोयल (अंजना) के खेत मे हो रही थी। जानकारी लेने पर सरपंच के रिश्तेदार द्वारा पटवारी से मारपीट की गई। और जान से मारने की धमकी भी दी गई। जैसे तैसे वह जान बचाकर भागे। इसके विरोध में आज पटवारी संघ ने करवाई की मांग की। पटवारी संघ ने सरपंच पति और रिश्तेदारों पर कार्रवाई के लिए ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान पटवारी संघ ने जमकर नारेबाजी भी की।


About Author
Avatar

Mp Breaking News