मंत्री ने इंजीनियर से पूछे कटौती के आकंड़े, गलत बताने पर सुनाया MLA का फोन, दी धमकी

power-minister-priyavrat-singh-take-meeting-with-electricity-engineer

इंदौर।

बिजली कटौती को लेकर मध्यप्रदेश में घमासान जारी है।सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक सरकार की किरकिरी हो रही है।मुख्यमंत्री कमलनाथ की चेतावनी के बावजूद कटौती पर रोक नही लग पा रही है।हालांकि लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई जारी है। इसी के चलते  सोमवार को  प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कांग्रेस नेताओं और इंजीनियरों के साथ बैठक की ।बैठक में कांग्रेस नेताओं ने बिजली कंपनी के अधिकारियों-कर्मचारियों पर बीजेपी की मदद करने के आरोप लगाए। इस पर मंत्री ने कहा कि आप सबूत दीजिए। ट्रांसफार्मर, लाइन कौन खराब कर रहा है ।मैं उसके खिलाफ केस दर्ज करवा दूंगा। बगैर तथ्यों के कार्रवाई नहीं कर सकता। केवल आरोप पर पूरे स्टाफ और एमडी को उठाकर जेल में डाल दूं क्या?  


About Author
Avatar

Mp Breaking News