आज से अस्थायी तौर पर बंद हो गया इंदौर का सरवटे बस स्टैंड, अब बड़ौदा की तर्ज पर बनेगा

sarvate-stand-close-by-administration

इंदौर| आखिरकार नगर निगम द्वारा गुरुवार से सरवटे बस स्टैंड को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया जिसके बाद सभी बसों को बस स्टैंड परिसर से बाहर कर अस्थाई बस स्टैंड पर पहुंचाया गया | जब यात्री सुबह बस स्टैंड पहुंचे तो उन्हें पता लगा कि बस स्टैंड को बंद कर दिया गया है तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना प���़ा। 6 महीने पहले इंदौर के सबसे पुराने सरवटे बस स्टैंड को नया बनाने के लिए नगर निगम द्वारा तोड़ दिया गया था जिसके बाद से ही यहां पर अस्थाई रूप से बस स्टैंड बना कर इस संचालित किया जा रहा था पर आखिरकार 6 महीने बाद नगर निगम के अधिकारियों की नींद खुली और उन्होंने इस बस स्टैंड को बनाने के लिए कवायद शुरू की प्रतिदिन सरवटे बस स्टैंड से साढे 500 सौ से अधिक बसे आना जाना करती है जिनमें से राजस्थान महाराष्ट्र से भी यही से रवाना होती है|

जब सुबह यहां यात्री अपने अपने ठिकानों की ओर रवाना होने के लिए बस स्टैंड पहुंचे तो उन्हें पता लगा कि इसे बंद कर दिया गया है तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बस स्टैंड बंद करने के पहले कल सुबह निगम अधिकारी जिला प्रशासन के अधिकारी सरवटे पहुंचे और उन्होंने इसे बंद करने की घोषणा की इस दौरान पूरे बस स्टैंड परिसर में पुलिस व्यवस्था के व्यापक इंतजाम भी किए गए। सरवटे बस स्टैंड बंद होने से आने वाले दिनों में यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि यह शहर का बीचो बीच का बस स्टैंड और यहां से रेलवे स्टेशन भी नजदीक पड़ता है वहीं अब निगम ने तीन इमली राजकुमार सब्जी मंडी नौलखा गंगवाल पर अस्थायीबस स्टैंड अब यहीं से बसे रवाना हुआ करेंगी। दिनेश पटेल प्रबंधक सरवटे बस स्टैंड सरवटे बस स्टैंड को, बड़ौदा बस स्टैंड की तर्ज पर बनाया जाएगा जो काफी सुविधाजनक और आधुनिक होगा


About Author
Avatar

Mp Breaking News