जापान के इशिकावा प्रान्त में आया 5.4 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी नहीं

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। जापान के इशिकावा प्रान्त में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई। फिलहाल सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है। भूकंप में हुए नुकसान के बारे में कोई खबर नहीं है।

यह भी पढ़े…MP Board : प्रवेश नीति 2022-23 जारी, कक्षा 9वी में प्रवेश सहित 10वीं परीक्षा फॉर्म संबंधित नियम में संशोधन

आपको बता दें कि भूकंप दोपहर 3 बजे (स्थानीय समयानुसार) के तुरंत बाद आया था। अब तक किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। शिका परमाणु ऊर्जा संयंत्र और आसपास के परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। हम अत्यंत सावधानी के साथ हर संभव उपाय करना जारी रखेंगे।”

यह भी पढ़े…जब बीच सड़क अचानक गिरे युवक-युवती, वीडियो में कैद हुआ अजब नजारा

गौरतलब है कि भूकंप करीब 10 किलोमीटर की गहराई पर था। बता दें कि शहर में पिछले साल सितंबर में पांच से भी कम तीव्रता का भूकंप आया था। प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा कि सरकार ने उनके कार्यालय में एक टास्क फोर्स का गठन किया है। फुमियो किशिदा ने कहा, “मैंने टास्क फोर्स के सदस्यों को तुरंत नुकसान की सीमा का आकलन करने, जनता को सटीक जानकारी प्रदान करने और आपदाओं के खिलाफ आपातकालीन उपाय करने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News