नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। न्यूजीलैंड में रात के काले आसमान में दिखी एक रहस्यमयी चमकीली वस्तु से सब हैरान हैं। दरअसल न्यूजालैंड के लोगो को रविवार रात को आसमान में एक चमकदार चीज दिखाई पड़ी। इस रहस्यमयी चमकदार नजारे का आकर्षक दृश्य तकरीबन 7 बजे साउथ आइलैंड में देखने को मिला। डेली मेल की एक रिपोर्ट में पता चलता है कि गैस के इस आकृति ने न्यूजीलैंड के दक्षिण द्वीप के शहर नेल्सन के उपर आसमान को चमकदार कर दिया था।
Bharat Band: अग्निपथ के विरोध में इन जगहों पर हुआ बंद का ऐलान
जिन लोगों ने इस नजारे को देखा उन लोगो ने इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की एवं यह तस्वीरें वायरल हो गई। काले आसमान में इस चमकदार नीले स्पाइरल को देखने वाले व्यक्ति ने बताया कि यह दृश्य एक बहुत बड़ी गेलेक्सी की तरह दिखाई दे रहा था। इस नजारे को देख हमने बाकी लोगो को भी घर से बाहर आकर यह नजारा देखने को बुलाया एवं हम सभी ने इस दुलर्भ नजारे को देखा।
गुरु बृहस्पति पूरे 1 साल तक इन 3 राशियों पर रहेंगे मेहरबान, नहीं होगी धन दौलत की कमी
वायरल रहस्यमयी चमकदार चीज की सच्चाई
इस घटना की तस्वीरे वायरल होने के बाद न्यू plymouth astronomical सोसाइटी ने एक इसका स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि यह चमकदार चीज और कुछ नहीं बल्कि मानव निर्मित घटना है एवं जो लोगो ने रात के अंधेरे मे चमकते हुए देखा वो और कुछ नहीं बस एक राॅकेट लाॅन्च का ईंधन डंप था।
लालबर्रा तहसीलदार के रीडर के घर EOW का छापा
उन्होने यह भी बताया इस तरह की चीजे पहली बार नहीं कई बार देखी जा चुकी हैं। क्या होता है ईंधन डंप आइए जानते है। इंधन डंपिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका उपयोग विमान के वजन को कम करने के लिए किया जाता है।