अफगानिस्तान भूकंप : तीन साल की बच्ची से कुदरत ने सबकुछ छीना, भावुक कर देगी कहानी

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पिछले लंबे समय से आफत झेल रहे अफगानिस्तान में बुधवार का दिन एक और बड़ी तबाही लेकर आया, जहां तालिबान कब्जे के बाद से देश पहले ही पलायान, आर्थिक तंगी जैसी तमाम परेशानियों का सामना कर रहा है, अब उस देश में भूकंप ने बची हुई कसर भी पूरी कर दी है।

बता दे, बुधवार सुबह अफगानिस्तान में ताकतवर भूकंप आया, जिसमें कम से कम 1000 लोगों ने जान गंवा दी और 1500 से अधिक घायल हो गए। इस दौरान सोशल मीडिया पर तबाही की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में आप इस प्राकृतिक आपदा द्वारा की गई तबाही का अंदाजा लगा सकते है, जिनमें तहस-नहस घर और घायलों की दर्दनाक तस्वीरें शामिल हैं। भूकंप में सबसे ज्यादा नुकसान पूर्वी प्रांत पक्तीका में हुआ है।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj