25 हजार साल पुराना है कोरोना वायरस, स्टडी में किया गया दावा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। साल 2019 के आखिर में लोगों को कोरोना वायरस (Corona virus) के बारे में पता चला और 2020 आते आते इसने दुनिया में कहर बरपाना शुरू कर दिया। सबने उम्मीद की थी कि 2021 में इससे निजात मिल पाएगी, लेकिन इस साल तो ये और मजबूती से आक्रमण कर रहा है। कोरोना वायरस ने दुनियाभर में लोगों का जीवन बदल दिया है और हर कोई अब इसके डर से सहमा हुआ है। लेकिन ये वायरस इतना नया भी नहीं है, हाल ही में हुई एक रिसर्च में पता चला है कि कोरोना वायरस 25 हजार साल पुराना है।

कोरोना में भारत की मदद के लिए आगे आया गूगल, माइक्रोसॉफ्ट ने भी हाथ बढ़ाया


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।