Earthquake In Turkey: 6 फरवरी सोमवार को तुर्किये में भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी, जिसकी तीव्रता 7.8 रिक्टर रही। सीरिया, इजराइल और लेबनान में भी भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। तुर्कीये की राजधानी अंकारा समेत 10 शहरों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गए हैं। बड़ी-बड़ी 50 इमारतें मिट्टी में मिलती नजर आई। न्यूज एजेंसी AFP की माने तो अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीं करीब 400 लोग घायल हैं। सेनलुईर्फा शहर में 12 लोग, ओस्मानिए शहर में 5 लोग, और सीरिया में 42 लोग मारे गए। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
तीन बार लगातार आया भूकंप
देश में भूकंप के झटके सुबह 4:17 बजे महसूस किये गए, इस वक्त लोग अपने घरों में सो रहे हैं। लगातार तीन बार भूकंप केझटके आए। दूसरा भूकंप 11 मिनट बाद आया, जिसकी तीव्रता 6.7 रिक्टर दर्ज की गई। वहीं तीसरा 19 मिनट बाद 5.6 तीव्रता का भूकंप आया। यूनाइटेड स्टेटस जियॉलॉजीकल सर्वे के मुताबिक पहले भूकंप का सेंटर कहारामनमार्स प्रांत के गजियाँटेप शहर से 30 किलोमीटर और जमीन के 24 किलोमीटर नीचे था।
भूकंप से कारण गैस पाइपलाइन फटने की खबर
कई लोगों के मलबे के अंदर दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है। जिसके लिए बचाव अभियान भी जारी है। लोगों में डर का माहौल है। तुर्कीये मीडिया के मुताबिक भूकंप के तेज झटकों के कारण गैस की पाइप्लाइन चुकी है। जिसके कारण कुछ स्थानों पर आग भी लगने की खबर सामने आ रही है। इससे पहले नवंबर में भी भूकंप के तेज झटकों ने इस देश की धरती कांपी थी, इस दौरान 22 लोग घायल हुए थे।
Footage reportedly out of southern Turkey following massive earthquake pic.twitter.com/aEEA9DN6hE
— Jack Posobiec 🇺🇸 (@JackPosobiec) February 6, 2023
Turkey💔 #Turkey #amed #earthquake #Earthquake pic.twitter.com/qVwPXft9Hu
— Ismail Rojbayani (@ismailrojbayani) February 6, 2023