बुजुर्ग जोड़े ने किया ऐसा धमाकेदार डांस कि हो गए मशहूर, देखिये वीडियो

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कहते हैं व्यक्ति उम्र से नहीं दिल से जवां होता है। उम्र चाहे जो हो, ज़िंदादिल और खुशमिजाज शख्स हमेशा फिट रहता है। सोशल मीडया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो उम्रदराज लोग डांस कर रहे हैं। इसमें इनका अंदाज, मूव्स और जुगलबंदी देखती ही बनती है।

ऐसा भी होता है, अमेरिकी एयरपोर्ट पर भारतीय यात्री के सामान से बरामद हुए गोबर के उपले

इस वीडियो में बुजुर्ग दंपत्ति (old couple) मस्ती भरे मूड में डांस (dance) कर रहे हैं। ये विदेशी कपल बहुत ही रोमांटिक होकर बेफिक्री से नाच रहा है। इनको देखकर लगता है कि वाकई जिंदगी के हर पल का लुत्फ लेना चाहिए। उम्र भले ही जो हो, लेकिन अगर हम अपनी जिंदगी को भरपूर जीना चाहते हैं तो ये महज आंकड़ा बनकर रह जाती है। कहा भी जाता है कि खुश रहने से उम्र बढ़ती है। तो फिर क्यों ने इसी अंदाज में जिंदगी को जिया जाए। अपने हर शौक को पूरा करें चाहे वो डांस करना हो या फिर पेंटिंग, म्यूजिक सुनना, ड्राइविंग या बागवानी।

https://twitter.com/fred035schultz/status/1390662844346216452?s=20

 

https://twitter.com/fred035schultz/status/1390662844346216452?s=20


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News