नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। Ukraine vs Russia: फिलहाल रूस और यूक्रेन के बीच जंग का माहौल जारी है। सूत्रों के मुताबिक, इसी बीच फेसबुक, एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया है, उसके द्वारा एक बड़ा कदम शनिवार को उठाया गया है। बता दें कि, फ़ेसबुक ने रूसी राज्य विज्ञापन को चलाने से और यूक्रेन में रशियन मिलट्री ऑपरेशन को दिखाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। धीरे -धीरे दोनों ही देशों के बीच गरमा -गर्मी चल रही है, तो दूसरी तरह कई भारतीय अब तक यूक्रेन से अपने देश लौटने के लिए तड़प रहे हैं।
यह भी पढ़े… SJVN Recruitment 2022: फ्रेशर्स के लिए खुशखबरी! स्टीपेंड सहित एक साल के लिए ट्रेनिंग का सुनहरा मौका
फ़ेसबुक के सिक्युरिटी हेड Nathaniel Gleicher ने ट्वीट किया की, “अब रूसी राज्य मीडिया को दुनिया में कहीं भी हमारे प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन चलाने या मुद्रीकरण करने से रोक रहा है। हम अतिरिक्त रूसी राज्य मोड पर भी लेबल लागू करना जारी रखते हैं, ये परिवर्तन पहले ही शुरू हो चुके हैं और सप्ताहांत में जारी रहेंगे ”
खोज विज्ञापन सुरक्षा नीति ( security policy) के मुताबिक कंपनी यूक्रेन में स्थिति की निगरानी कर रही है और अपने मंच पर लोगों की सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे कदमों को साझा करना जारी रखेगी। इससे पहले, फेसबुक ने यूक्रेन में बढ़ते सैन्य संघर्ष के जवाब में एक स्पेशल अभियान केंद्र की स्थापना की थी। मेटा का कहना है कि, यूक्रेन में एक नई सुविधा शुरू की गई है, जो लोगों को अपनी प्रोफाइल लॉक करने की अनुमति देता है, ताकि लोगों को ऑनलाइन खुद को सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।