चीन का Glass bridge तेज आंधी में टूटा, 330 फीट ऊंचाई पर हवा में लटका टूरिस्ट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। चीन (China) अपने नए नए इजाद के लिए मशहूर है। वहां ऐसी कई जगहें हैं जो दुनिया में अनोखी है। ऐसा ही एक ग्लास ब्रिज (Glass Bridge) इन दिनों चर्चा में है, लेकिन कारण कुछ और है। दरअसल तेज आंधी (storm) में ये पुल टूट गया और एक पर्यटक पुल टूटने से 330 फीट ऊपर हवा में लटका रह गया।

Sex Racket : 20 साल से चल रहा था देह व्यापार, संचालिका और तीन युवतियां गिरफ्तार

चीन के लोंगजिंग शहर (Longjing City) में बना के कांच का फर्श वाला पुल सैलानियों के आकर्षण का केंद्र रहता है। पियान पर्वतों पर स्थित ये पुल एक रिजॉर्ट में बना है। पिछले दिनों जब एक पर्यटक (tourist) इस पुल पर चहलकदमी कर रहा था तभी तेज आंधी आई और इस कारण पुल को काफी नुकसान हुआ और वो टूट गया। उस दौरान 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थी और इसी अंधड़ में वो शख्स हवा में लटका रह गया। अब उस समय की तस्वीरे वायरल हो रही हैं जिसमें हम देख सकते हैं कि किस तरह एक व्यक्ति करीब 330 फीट ऊंचाई पर टूटे हुए पुल में फंसा हुआ है। घटना के बाद बचाव दल और दमकलकर्मियों को बुलाया गया और उन्होने उस व्यक्ति को वहां से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। इस घटना के बाद फिलहाल वो स्थान बंद कर दिया है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News