भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। चीन (China) अपने नए नए इजाद के लिए मशहूर है। वहां ऐसी कई जगहें हैं जो दुनिया में अनोखी है। ऐसा ही एक ग्लास ब्रिज (Glass Bridge) इन दिनों चर्चा में है, लेकिन कारण कुछ और है। दरअसल तेज आंधी (storm) में ये पुल टूट गया और एक पर्यटक पुल टूटने से 330 फीट ऊपर हवा में लटका रह गया।
Sex Racket : 20 साल से चल रहा था देह व्यापार, संचालिका और तीन युवतियां गिरफ्तार
चीन के लोंगजिंग शहर (Longjing City) में बना के कांच का फर्श वाला पुल सैलानियों के आकर्षण का केंद्र रहता है। पियान पर्वतों पर स्थित ये पुल एक रिजॉर्ट में बना है। पिछले दिनों जब एक पर्यटक (tourist) इस पुल पर चहलकदमी कर रहा था तभी तेज आंधी आई और इस कारण पुल को काफी नुकसान हुआ और वो टूट गया। उस दौरान 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थी और इसी अंधड़ में वो शख्स हवा में लटका रह गया। अब उस समय की तस्वीरे वायरल हो रही हैं जिसमें हम देख सकते हैं कि किस तरह एक व्यक्ति करीब 330 फीट ऊंचाई पर टूटे हुए पुल में फंसा हुआ है। घटना के बाद बचाव दल और दमकलकर्मियों को बुलाया गया और उन्होने उस व्यक्ति को वहां से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। इस घटना के बाद फिलहाल वो स्थान बंद कर दिया है।
Tourist left dangling 330ft in the air after glass-bottomed bridge shatters in 90mph gale-force winds in China.
He crawled to safety, guided by firefighters and police. pic.twitter.com/Pk2vA7iUY2
— Hoodlum 🇺🇸 (@NotHoodlum) May 10, 2021