पाकिस्तान में हुआ जोरदार धमाका, 24 लोगों की हुई मौत, 30 से ज्यादा लोग हुए घायल

पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी बलूचिस्तान में एक जोरदार धमाके के चलते 24 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। अभी तक धमाके के पीछे का कारण सामने नहीं आया है। इस धमाके के चलते कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Rishabh Namdev
Published on -
पाकिस्तान में हुआ जोरदार धमाका, 24 लोगों की हुई मौत, 30 से ज्यादा लोग हुए घायल

पाकिस्तान के क्वेटा शहर में एक भीषण विस्फोट में 24 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार यह धमाका उत्तर पश्चिमी बलूचिस्तान में क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुआ है। वहीं विस्फोट के कारण भगदड़ मच गई। जिसके चलते कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पुलिस बल द्वारा इस विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।

हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं हो सकी है। रिपोर्ट के अनुसार इस भयानक विस्फोट में 24 लोगों की मौत जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। धमाका होने के कारण रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई। जिससे माहौल और बिगड़ गया और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्टेशन पर भारी भीड़ मौजूद थी

दरअसल इस धमाके के बाद तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। मौके पर पुलिस बल और बचाव दल के साथ मिलकर लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं बम निरोधक दस्ते ने धमाके की आस पास की जगह और रेलवे स्टेशन का चप्पा-चप्पा खंगाला। जानकारी के में सामने आया है कि यह धमाका रेलवे स्टेशन के बुकिंग ऑफिस में हुआ था। जबकि धमाके के समय एक ट्रेन भी प्लेटफॉर्म पर पहुंचने वाली थी। जिस वजह से स्टेशन पर भारी भीड़ मौजूद थी। हालांकि धमाके के बाद क्वेटा में इमरजेंसी लागू कर दी गई है।

रेलवे स्टेशन पर रखे सामान के परखच्चे उड़ गए

पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह बम धमाका रेलवे स्टेशन पर जाफर एक्सप्रेस के आने के समय हुआ, यह ट्रेन पेशावर की तरफ जा रही थी। रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचने के पहले ही यह जोरदार धमाका हुआ। आवाज इतनी ज्यादा तेज थी कि ट्रेन के पायलट ने ट्रेन वहीं रोक दी। रिपोर्ट के अनुसार इस भयंकर धमाके में रेलवे स्टेशन पर रखे सामान के परखच्चे उड़ गए। हालांकि इस धमाके के पीछे का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। पुलिस द्वारा अभी इसकी जांच की जा रही है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News