विदेश।
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने अपने पहले इलेक्ट्रिक प्लेन एक्स-7 मैक्सवेल की झलक दुनिया को दिखा दी है। नासा पिछले दो दशक से इस विमान को तैयार कर रहा था। ये ऑल इलेक्ट्रिक एयरप्लेन एक्स-57 मैक्सवेल कैलिफोर्निया की एयरोनॉटिक्स लैब में बनाया गया है और इसमें इटली में निर्मित टेकनेम पी2006टी डबल इंजन प्रोपेलर लगे हैं। इसका फ्लाइंग टेस्ट अगले साल होने की उम्मीद है। विमान में लीथियम आयन बैटरी वाली 14 मोटरें लगने के बाद इसे लोगों के लिए सार्वजनिक करने की मंजूरी मिल गई है।
नासा अपने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर पिछले दो दशक से काम कर रहा था और इस लंबे इंतज़ार के बाद अब ये विमान तैयार हुआ है जिसमें मनुष्य यात्रा कर सकेंगे। इस प्लेन को बनाने के पीछे बेहतर टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराना और व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सरकार से प्रमाणपत्र हासिल करना मुख्य उद्देश्य है।