आज दी जाएगी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को अंतिम विदाई, राजकीय तैयारियां हुई पूरी

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाने वाला है। अंतिम संस्कार की रस्म वेस्टमिंस्टर एबे में होने वाली है, जिसमें कई देशों के राष्ट्र अध्यक्ष के साथ तकरीबन 2000 मेहमान पहुंचने वाले हैं। इस समय महारानी का पार्थिव शरीर वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा गया है। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए भारत सहित तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्ष लंदन पहुंच चुके हैं। स्थानीय समय के अनुसार 11 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा।

महारानी का अंतिम संस्कार करते वक्त पूरे ब्रिटेन में 2 मिनट का राष्ट्रीय मौन रखा गया है। 8 सितंबर को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में 96 साल की उम्र में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो गया था. उनके अंतिम संस्कार में लगभग 10 लाख लोगों के जुटने की संभावना लगाई जा रही है। 250 ट्रेन अतिरिक्त चलाई गई हैं ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन की ओर से इस बात की जानकारी दी गई थी। ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन ने जानकारी देते हुए बताया था कि महारानी का निधन होने के बाद से लंदन में अतिरिक्त यात्रियों की संख्या देखी जा रही है। अंतिम संस्कार के दिन परिवहन की मांग उच्च स्तर पर पहुंचने की संभावना जताई गई है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।