अमेरिका में जल्द ही राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग खत्म हो जाएगी। हालांकि वोटिंग के साथ ही नतीजे भी सामने आने लगे हैं। जानकारी के अनुसार अब तक 25 राज्यों के नतीजे सामने आ गए हैं। नतीजों के मुताबिक डोनाल्ड ट्रम्प बढ़त बनाए हुए दिख रहे हैं। रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प 17 जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को 8 में जीत मिल चुकी है। वहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जैसे जैसे नतीजे आ रहे हैं यह चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प के हक में जाता हुआ दिखाई दे रहा है।
हालांकि अब तक के आंकड़ों की मानें तो वोटिंग में कोई बड़़ा उलटफेर देखने को नहीं मिला है। वहीं ब्लू स्टेट से कमला हैरिस को जीत मिली है। जबकि, डोनाल्ड ट्रम्प के सबसे मजबूत इलाके रेड स्टेट पर एक बार फिर ट्रम्प की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ने कब्जा जमाया हैं। हालांकि 7 स्विंग स्टेट का नतीजा नहीं आने के कारण अभी कोई भी पार्टी जीत का दावा नहीं कर रही है।
ट्रम्प को लेकर इलॉन मस्क ने दिया बड़ा बयान
दरअसल यह 7 स्विंग स्टेट बाजी पलट सकते हैं। ऐसे में दोनों ही पार्टियों को इसके नतीजों का इंतजार है। बता दें कि अभी कुछ राज्यों में वोटिंग प्रक्रिया चल रही है। भारतीय समय के मुताबिक शाम 4 बजे मंगलवार को अमेरिका के 50 राज्यों में 538 इलेक्टोरेल वोट्स यानी सीटों के लिए वोटिंग शुरू की गई। जानकारी के मुताबिक वोटिंग प्रक्रिया आज सुबह करीब 9:30 तक खत्म हो सकती है। यह चुनाव कई देशों के लिए अहम माना जा रहा है। वहीं नतीजों से पहले इलॉन मस्क ने बड़ा बयान दिया। दरअसल उन्होंने कहा कि अगर चुनाव में ट्रम्प हार जाते हैं तो ये अमेरिका का आखिरी चुनाव होगा। इनके हार के साथ ही लोकतांत्रिक सिस्टम भी खत्म हो जाएगा।
जापान और ऑस्ट्रेलिया के शेयर बाजार में तेजी
दरअसल इस चुनाव का असर शेयर बाजार पर भी दिखाई देगा। जानकारी के मुताबिक चुनाव के नतीजे भारतीय समयानुसार बुधवार देर रात या गुरुवार सुबह तक आने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि आमतौर पर नतीजे एक दिन के भीतर ही आ जाते हैं, लेकिन अगर वोटों की गिनती में ज्यादा समय लगता है तो नतीजे में भी समय लग सकता हैं। वहीं जैसे जैसे नतीजे सामने आ रहे हैं शेयर बाजार पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है। बता दें कि ट्रम्प की बढ़त की खबर के साथ ही बुधवार को जापान (1.4%) और ऑस्ट्रेलिया (1%) के शेयर बाजार में शानदार तेजी दर्ज की गई है।