आज होगा ऋषि सुनक की किस्मत का फैसला

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। ब्रिटेन में सोमवार को नए प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी। इस दौरान भारतीय मूल के पूर्व चांसलर ऋषि सुनक और विदेश सचिव लिज ट्रस के भाग्य का फैसला होगा। जानकारी के मुताबिक, ब्रिटेन के समयानुसार दोपहर 12:30 बजे (भारतीय समयानुसार लगभग शाम 5 बजे ) नए प्रधानमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा। जिसके बाद महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा औपचारिक रूप से नियुक्त किए जाने के बाद नए प्रधानमंत्री मंगलवार को पदभार ग्रहण करेंगे।

अगर लिज ट्रस इस चुनाव में बाजी मारती है तो वह मार्गरेट थैचर (1979-1990) और थेरेसा (2016-2019) के बाद यूके की तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी वहीं अगर सुनक पीएम बनते हैं, तो वह ब्रिटेन में भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचेंगे।

ये भी पढ़े … शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन, शिक्षक दिवस पर सीएम शिवराज ने दी बधाई

ऐसे है दोनों के वादे

अपने-अपने मैनिफेस्टो में दोनों ने जनता से तमाम वादे किए है। ट्रस ने कहा है कि अगर वह प्रधानमंत्रीचुनी जाती हैं, तो वह पद ग्रहण करने के पहले दिन से ही करों में कटौती का आदेश जारी करेंगी जबकि सुनक ने बढ़ती महंगाई, अवैध आव्रजन से निपटने, ब्रिटेन की सड़कों को सुरक्षित बनाने, अपराध को कम करने और सरकार में विश्वास बहाल करने जैसे कई वादे किए है।

आपको बता दें, प्रधानमंत्री के तौर पर बोरिस जॉनसन आज अपना आखिरी भाषण दे सकते हैं। इसके बाद वह इस्तीफा महारानी को सौंपकर स्कॉटलैंड के एबर्डीनशायर के लिए निकल जाएंगे, जिसके बाद महारानी एलिजाबेथ औपचारिक रूप से नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति करेंगी।

ये भी पढ़े … शासकीय स्कूल में घुसकर दबंग ने शिक्षक को छात्रों के सामने पीटा, मांगी थी 10 हजार की रंगदारी

हारा तो करता रहूंगा सांसद के रूप में काम

चुनाव नतीजों के आने से पहले ऋषि सुनक ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि अगर वह प्रधानमंत्री की दौड़ में लिज ट्रस से हार जाते हैं तो वह सांसद बने रहेंगे और अपने संसदीय क्षेत्र के लिए काम करना जारी रखेंगे। वह यॉर्कशायर के रिचमंड से सांसद हैं। दरअसल, हाल ही में प्रधानमंत्री पद को लेकर किए गए सर्वों में लिज ट्रस हर बार ऋषि सुनक पर भारी पड़ती नजर आईं।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News