चीन को श्रीलंका से मिला जोरदार झटका, भारत को सौंपा मटाला राजपक्षे एयरपोर्ट के निंयत्रण की जिम्मेदारी

मटाला राजपक्षे एयरपोर्ट को दुनिया का सबसे खाली और सूनसान एयरपोर्ट कहा जाता है। दरअसल, इस एयरपोर्ट पर उड़ाने काफी कम देखने को मिलती हैं।

Shashank Baranwal
Published on -
Mattala Rajapaksa Airport

Sri Lanka Airport Control to India: श्रीलंका ने चीन को जोरदार झटका दिया है। दरअसल, श्रीलंका सरकार ने शुक्रवार को एक अहम फैसला लेते हुए हंबनटोटा में बने मटाला राजपक्षे एयरपोर्ट को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी भारतीय और रूसी कंपनी को दे दिया है, जिसके बाद चीन को करारा झटका लगा है।

श्रीलंका सरकार का बड़ा फैसला

श्रीलंका सरकार में मंत्री और प्रवक्ता बंडुला गनवार्डेना ने लिए गए इस फैसले पर जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट बैठक में एयरपोर्ट पर रुचि पत्र मंगवाने की स्वीकृति दे दी गई थी, जिसके बाद कैबिनेट यह फैसला लिया है। कैबिनेट बैठक की सलाहकार समिति ने भारत की शौर्य एयरोनॉटिक्स (प्राइवेट) लिमिटेड और रूस की एयरपोर्ट्स ऑफ रीजन्स मैनेजमेंट कंपनी 30 सालों के लिए मटाला राजपक्षे एयरपोर्ट को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी दी गई है।

Continue Reading

About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है– खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो मैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।