सीरिया में पिछले 11 दिनों से गृह युद्ध की स्थिति बनी हुई है। दरअसल विद्रोही गुटों और सेना के बीच देश में कब्जे को लेकर लड़ाई चल रही है। वहीं अब एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद देश छोड़कर भाग गए हैं। जिससे अब स्थिति और ज्यादा बिगड़ गई है। सेना की ओर से यह पुष्टि की गई है कि राष्ट्रपति बशर अल असद की सत्ता अब खत्म हो गई है।
वहीं पिछले कुछ दिनों से सेना और विद्रोही गुटों में कब्जे को लेकर लड़ाई देखी जा रही है। राष्ट्रपति के भाग जाने के बाद अब विद्रोह सीरिया की राजधानी दमिश्क में घुस गए हैं। रिपोर्ट की माने तो सीरिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी अल जलाली की ओर से सत्ता विद्रोहियों को सत्ता सौंपने का प्रस्ताव दिया गया है।

प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी अल जलाली ने सत्ता विद्रोही गुटों को सौंपी?
वहीं सीरिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी अल जलाली की ओर से एक बड़ा बयान दिया गया है। दरअसल एक रिकॉर्डिंग में उन्होंने कहा है कि वह सीरिया में ही रहेंगे। उनका कहना है कि सीरिया की जनता जिसे चुनेगी वह उनके साथ मिलकर काम करना चाहेंगे। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सीरिया में गृह विरोध देखने को मिल रहा है। सीरिया में विद्रोही गुटों और सैनिकों में जमकर तनातनी देखी जा रही है। वहीं विद्रोही गुटों ने सीरिया के चार बड़े शहरों पर कब्जा कर लिया है।
इन शहरों पर विद्रोही गुटों ने किया कब्ज़ा
इस लड़ाई में विद्रोही गुटों ने अलेप्पो, हमा, होम्स और दारा शहर को अपने कब्जे में ले लिया है। लड़ाई के दौरान विद्रोही लड़ाके राजधानी दमिश्क में दारा शहर तक घुस चुके हैं। दारा पर उन्होंने 6 दिसंबर को अपना कब्जा जमा लिया था। हालांकि सेना इस लड़ाई का जवाब दे रही है। यह लड़ाई 2011 से चली आ रही है। जब राष्ट्रपति बशर अल असद के खिलाफ विद्रोह देखा गया था। सेना और विद्रोहियों के बीच चल रही इस लड़ाई में अब तक 3.70 लाख लोग बेघर हो चुके हैं।