दुनिया में तीसरे विश्व युद्ध का खतरा अब मंडराने लगा है। दरअसल इजराइल से लेकर रूस-यूक्रेन तक कहीं न कहीं किसी न किसी स्तर पर लड़ाई कर रहे हैं। एक तरफ जहां ईरान और इजराइल के बीच तनाव बड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर रूस और यूक्रेन में भी तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ समय पहले तक इजराइल और ईरान के बीच बढ़ रहे तनाव को लेकर सभी जगह चर्चा की जा रही थी। वहीं अब एक नया मुद्दा दुनिया की नजर अपनी ओर खींच रहा है।
दरअसल Russia और Ukraine के बीच चल रहे युद्ध के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक इस युद्ध में Russia की मदद करने के लिए Ukraine की सीमा पर नॉर्थ कोरिया भी पहुंच गया है। वहीं इसपर अमेरिका ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
अमेरिका ने किया बड़ा दावा
दरअसल अमेरिका की ओर से दावा किया गया है कि नॉर्थ कोरिया के लगभग 8 हजार सैनिक यूक्रेन की सीमा के नजदीक रूस के कुर्स्क क्षेत्र में युद्ध के तैयार दिखाई दिए हैं। इसके साथ यह भी दावा किया गया है कि उसके पास इसकी पुख्ता जानकारी है। अमेरिका का कहना है कि नॉर्थ कोरिया के सैनिक रूस की मदद के लिए वहां पहुंचे हैं और यूक्रेन के साथ लड़ाई की तैयारी कर रहे हैं। वहीं इसके साथ ही अमेरिका की ओर से चेतावनी दी गई है कि अगर नॉर्थ कोरिया रूस की मदद करता है तो कोरियाई सैनिकों की डेड बॉडी बैग में वापस भेजी जाएगी।
जानिए अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया के सैनिकों को लेकर क्या कहा?
जानकारी के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान अमेरिका ने इसपर खुलकर चर्चा की है। अमेरिका की ओर से उप राजदूत ने कहा कि अगस्त में यूक्रेन की सेना ने अचानक हमले के बाद जिस क्षेत्र पर कब्जा किया था। उसपर नॉर्थ कोरिया की सेना रूस के सहयोग के लिए डटी है। वहीं इस दौरान अमेरिका के उप राजदूत ने बड़ा सवाल पूछते हुए कहा कि ‘मेरे पास रूस का सहयोग करने वाले सैनिकों के लिए एक बहुत ही सम्मानजनक प्रश्न है। क्या रूस अब भी यह मानेगा कि रूस में उत्तर कोरिया का कोई सैनिक नहीं हैं? ‘