गायों के लिये बनाए वर्चुअल रियेलिटी गॉगल्स

Published on -

नई दिल्ली। रूस में गायों को अधिक दुधारू बनाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया जा रहा है। गायों को वर्चुअल रियेलिटी गॉगल्स पहनाए जा रहे हैं जिसका नतीजा भी काफी अच्छा निकल रहा है।  

मास्को एग्रीकल्चर मिनिस्ट्री ने एक रिसर्च में पाया कि सर्दियों में ठंड की वजह से गायों के दूध की मात्रा और गुणवत्ता पर असर पड़ता है। गाय की गुणवत्ता को सर्दियों में बेहतर बनाने के लिए उन्हें वर्चुअल रियेलिटी गॉगल्स पहनाए और इससे वाकई में दूध की मात्रा और गुणवत्ता में सुधार देखा गया है। वर्चुअल रियलिटी गॉगल्स पहनाकर गायों को अधिक सर्दी वाला दिनों में भी गर्मी वाला दिन दिखता है, उन्हें उनके पसंद वाले रंग और घास के मैदान दिखाए जाते हैं जिसेस उनका मूड अच्छा होता है और वो अच्छी गुणवत्ता का दूध देती हैं।  विशेषज्ञों ने वीआर प्रयोग (Virtual Experiment) के दौरान गायों में ”कम चिंता” और “भावनात्मक तौर पर सुधार” देखा। गायों पर यह एक्सपेरिमेंट मास्को के उत्तरपश्चिम में स्थित क्रास्नोगोरस्क के एक खेत में किया गया था, इन गॉगल्‍स को गाय के सिर के आधार पर बनाया जाता है. इस एक्सपेरिमेंट के सकारात्मक परिणाम आने के बाद मिनिस्ट्री अब देश के सभी घरेलू डेयरी उत्पादन उद्योगों में इसका इस्तेमाल शुरू करने पर विचार कर रही है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News