नए प्रदेशाध्यक्ष को लेकर क्या बोले प्रहलाद पटेल, नाथ-सिंधिया पर ली चुटकी

Campaigning-on-the-social-media-for-prahlad-patel-as-a-next-CM-of-mp

संदीप कुमार/जबलपुर। केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल का कहना है कि मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस से खुश नहीं है, प्रदेश का विकास रुका हुआ है, अभी आगे बहुत कुछ होने वाला है, देखते जाइए जो भी होगा सबको पता चल जाएगा।

ये बयान उन्होने जबलपुर में दिया, वे रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के विक्रम छात्रावास पहुंचे थे। दरअसल प्रहलाद पटेल अपने कॉलेज के दिनों में वे इसी हॉस्टल में रह चुके हैं और हॉस्टल के स्थान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने यहां आए थे। इस दौरान उन्होंने हॉस्टल के कमरों का निरीक्षण किया और यूनिवर्सिटी के पुराने दिनों को याद किया और गुरुजनों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्रहलाद पटेल ने वीडी शर्मा को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर उनकी नियुक्ति के लिए बधाई देते हुए कहा कि भाजपा में जो नियुक्ति हुई उसका परिणाम बहुत सकारात्मक होगा। इसी मौके पर उन्होने कांग्रेस में चल रही अंतर्कलह पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस सरकार से कोई खुश नहीं है। इसके अलावा प्रहलाद पटेल ने दिल्ली के जामिया यूनिवर्सिटी के वायरल हुए वीडियो पर कहा कि जामिया के लोगो को हमारे हॉस्टलों से सीखना चाहिए।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News