MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

जारी हुआ AFCAT 1 परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक, फॉलो करें ये स्टेप्स, 336 पदों पर होगी भर्ती 

एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट का स्कोरकार्ड उपलब्ध हो चुका है। उम्मीदवार ईमेल आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। परीक्षा सीबीटी मोड में फरवरी में आयोजित हुई थी।
जारी हुआ AFCAT 1 परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक, फॉलो करें ये स्टेप्स, 336 पदों पर होगी भर्ती 

भारतीय वायुसेना ने एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT 1 Result 2025) का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार फ्लाइंग और ग्राउन्ड ड्यूटी शाखाओं में ग्रुप-ए राजपत्रित अधिकारी पदों पर भर्ती के आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए ईमेल एड्रेस और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।

17 मार्च को स्कोरकार्ड के साथ-साथ कट-ऑफ भी जारी हो चुका है। नॉर्मलाइजेशन मेथड के तहत लिखित परीक्षा के परिणाम तैयार किए गए हैं। स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, प्राप्त अंक, अधिकतम अंक, कट-ऑफ अंक, सेक्शन-वाइज़ स्कोर और क्वालफाइंग स्टेटस जैसी जानकारी उपलब्ध होती है। योग्य और अयोग्य दोनों उम्मीदवार व्यक्तिगत स्कोर चेक कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट 

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज के सेक्शन में एएससीएटी 1 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा। ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके साइन इन करें।
  • स्क्रीम पर स्कोरकार्ड दिखेगा। इसे चेक और डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार स्कोरकार्ड का प्रिन्ट आउट निकाल कर रख सकते हैं।

रिस्पॉन्स शीट और आन्सर-की जारी

बता दें एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट का आयोजन देशभर के विभिन्न शहरों में 22 और 23 फरवरी को हुआ था। इंडियन एयरफोर्स ने रिस्पॉन्स शीट और मॉडल आन्सर-की भी जारी हो चुकी है, जिसे उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने के 72 घंटे तक डाउनलोड कर सकते हैं।

300 से अधिक पदों पर होगी भर्ती

AFCAT 1 2025 के तहत कुल 336 पदों पर भर्ती होने वाली है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, AFSB इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा। फिलहाल लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ है।

रिजल्ट के लिए डायरेक्ट लिंक