AIIMS में सरकारी नौकरी पाने का आखिरी मौका, 389 अलग अलग पदों पर निकली है भर्तियां, 20 दिसंबर से पहले करें अप्लाई, यहां जानें सारी डिटेल्स

jobs

Deoghar/Jammu/Bibinagar AIIMS Recruitment : एम्स में सरकारी नौकरी पाने का आखिरी मौका है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) देवघर, जम्मू और बीबीनगर ने 389 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया जारी है और लास्ट डेट नजदीक है।वही इंटरव्यू की डेट भी जारी कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या फिर इंटरव्यू की डेट चेक कर सकते है।

Jammu AIIMS Recruitment 2023

कुल पद -129 पद

पदों का नाम– सीनियर रेजिडेंट्स/सीनियर डेमोंस्ट्रेटर

चयन प्रक्रिया – इन पद पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

कब होंगे इंटरव्यू- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू 23, 24, 25, 26 और 27 दिसंबर 2023 को होगा। अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सुबह 9.00 बजे कॉन्फ्रेंस रूम, एम्स जम्मू, कैंप ऑफिस, जीएमसी डॉक्टर गेस्ट हाउस, महेशपुरा चौक, एम्स, जम्मू, 180001 पर पहुंचना होगा।

आवेदन शुल्क- इस अभियान के लिए जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1 हजार रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।

आवेदन की लास्ट डेट – उम्मीदवार आधिकारिक साइट aiimsjammu.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 20 दिसंबर है।

Deoghar AIIMS Recruitment 2023

कुल पद -109

पदों का विवरण- सीनियर रेजिडेंट के 96 पद और जूनियर रेजिडेंट के 13 पद ।

योग्यता- अधिसूचना के अनुसार एम्स देवघर के इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक (एमबीबीएस) डिग्री प्राप्त होना चाहिए।

आयु सीमा- इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 33 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए इंटरव्यू की संभावित तिथि 19 दिसंबर, 2023 रखी गई है।

वेतनमान- इन पद पर चयनित उम्मीदवार को लेवल 10 के अनुसार 56 हजार 100 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क- आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 3000 रुपये ,ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1 हजार रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईडब्ल्यूएस/महिला उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट प्रदान की गई है। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

Bibinagar AIIMS Recruitment 2023

कुल पद – 151 पद

आयु सीमा- उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

योग्यता- आवेदन करने वाले उम्मीदवार का पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री (MD/MS/DM/M.Ch) प्राप्त होना जरूरी है.
चयन- इन पद पर उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

कहां होगा इंटरव्यू- इंटरव्यू का आयोजन 21 से 23 दिसंबर 2023 तक होगा। इंटरव्यू का आयोजन दूसरी मंजिल, डीन कार्यालय, एम्स बीबीनगर के पते पर आयोजित होगा।

आवेदन शुल्क –

  • जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1770 रुपये का भुगतान करना होगा।
  • ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 1416 रुपये का भुगतान करना होगा।
  • उम्मीदवारों को ट्रांजैक्शन चार्ज और जीएसटी शुल्क भी अदा करना होगा। भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News