भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MP Government Jobs 2022: मध्य प्रदेश में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बड़ा और सुनहरा मौका है। अलग अलग 353 पदों पर भर्तियां निकली है। इसमें MPPEB में उद्यान विकास अधिकारी और एनएचएम में भर्ती निकली है। इसके अलावा भोपाल की बीयू-आरजीपीवी, सागर के डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी, मेनिट और भोज विश्वविद्यालय में होने वाली भर्तियां शामिल है। भर्ती से जुड़ी जानकारियां नीचे विस्तार से दी गई है, उम्मीदवार अच्छी से पढ़ने और साइट पर विजिट करने के बाद योग्यतानुसार अप्लाई कर सकता है।
IMD Alert: मौसम में बदलाव, 10 राज्यों में 8 अप्रैल तक बारिश की चेतावनी, उत्तर भारत में लू का अलर्ट
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (अब एमपी कर्मचारी चयन बोर्ड) ने समूह-1 उप समूह-1 (Group-1, sub group-1) के अंतर्गत MPPEB वरिष्ठ जिला उद्यान विकास अधिकारी एवं समूह-2 उप समूह-1 (group-2, sub group-1) के तहत ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी एवं सहायक गुणवत्ता नियंत्रक के पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज 5 अप्रैल 2022 है। वही आवेदन पत्र में संशोधन 7 अप्रैल तक किए जा सकेंगे। ये परीक्षाएं 18 एवं 19 मई को होंगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।
MPPSC: 460 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 6 अप्रैल से आवेदन होंगे शुरू, जानें आयु-पात्रता
मप्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM MP) द्वारा कई पदों पर भर्तियां निकाली गई है। एनएचएम ने जिला अस्पतालों में स्थापित किए गए डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर केन्द्रों में 82 पदों पर भर्ती निकालीं हैं। डीईआईसी में मप्र के मूल निवासियों के लिए अर्ली संविदा इंटरवेंशन कम स्पेशल एजुकेटर के 44 पदों और संविदा ऑडियोलॉजिस्ट के 38 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 11 अप्रैल 2022 से लिंक ओपन होगी और 11 मई तक आवेदन स्वीकर किए जाएंगे।अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार साइट पर विजिट कर सकते है।
MP NHM Recruitment 2022
कुल पद-82
पदों का विवरण
- अर्ली संविदा इंटरवेंशन कम स्पेशल एजुकेटर के 44 पद।
- संविदा ऑडियोलॉजिस्ट के 38 पदों ।
आवेदन की तिथि-इन पदों पर भर्ती के लिए 11 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन की लिंक ओपन होगी। केंडिडेट्स 11 मई तक इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकेंगे।
आयु सीमा-उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
वेतनमान- उम्मीदवारों को 15 से 20 हजार के बीच वेतन दिया जाएगा।
योग्यता-अलग अलग पदों के अलग अलग योग्यता रहेगी।
Link- http://www.nhmmp.gov.in/WebContent/Vacancy/20220331174245042_Advertisement.pdf
MPPEB Recruitment 2022
कुल पद-208
पदों का विवरण-
समूह-2 उप समूह-1 के 188 ।
समूह-1 उप समूह-1 के कुल 20 पदों ।
आयु सीमा- आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
परीक्षा का आयोजन- 26 और 27 अप्रैल 2022 को परीक्षा आयोजित की जाएगी।परीक्षा का समय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक का है। वहीं दोपहर का समय 2.30 से शाम 5.30 बजे तक का है।
समूहों-कुल मार्क-विषयों
- समूह 1- 200 – सामान्य विज्ञान, सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामान्य विज्ञान, सामान्य कंप्यूटर विज्ञान, योग्यता परीक्षा और प्रासंगिक विषय
- समूह 2-200 – सामान्य विज्ञान, सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामान्य विज्ञान, सामान्य कंप्यूटर विज्ञान, योग्यता परीक्षा और प्रासंगिक विष
योग्यता
- प्रबंधक (गुणवत्ता नियंत्रक) (कार्यकारी) – डिप्लोमा, एमएससी, एमबीए
- जिला वरिष्ठ बागवानी विकास अधिकारी – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पीजी (बागवानी)
- रूरल हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (कृषि/कृषि इंजीनियर/बागवानी)
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सहायक गुणवत्ता नियंत्रक (कार्यकारी) -बीएससी (कृषि)
आवेदन शुल्क- शुल्क 500 रुपए लगेगा। कियोस्क के माध्यम से भरने पर एमपी ऑनलाइन का पोर्टल शुल्क 60 रुपए अतिरिक्त देना होगा। आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए होगा।
MP Teacher Recruitment 2022
- मध्यप्रदेश (MP) में पश्चिमी मध्य रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल (West Central Railway Senior Secondary School) में संविदा शिक्षक (contract teacher) के पदों पर भर्ती (MP Teacher Recruitment) निकाली है।संविदा शिक्षक की भर्ती, इंटरव्यू (Interview) के आधार पर की जाएगी, जिसके आयोजन 5 अप्रैल से शुरू होकर 7 अप्रैल तक किया जाएगा।
- पश्चिम मध्य रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल न्यू हार्ड इटारसी में PGT फिजिक्स के अलावा PGT केमेस्ट्री, PGT हिंदी, PGT बायोलॉजी सहित PGT इतिहास, गणित अंग्रेजी, विज्ञान और समाजशास्त्र सहित अन्य पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।
- इच्छुक उम्मीदवार को योग्यता की जानकारी दें पश्चिम मध्य रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मिल जाएगी। उम्मीदवार को आवेदन सहित आवश्यक सभी प्रमाण पत्र लेकर पश्चिम मध्य रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल के न्यू हार्ड इटारसी विद्यालय परिसर में पहुंचना होगा।
- उम्मीदवारों को 9:00 बजे तक सेंटर पर पहुंचना अनिवार्य होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इससे पहले पश्चिम मध्य रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अन्य जानकारी एकत्रित कर ले। यह भर्ती संविदा के आधार पर 200 कार्य दिवस के लिए की जा रही है। इसके लिए वेतनमान राज्य शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत भुगतान किए जाएंगे।
RGPV Recruitment 2022
- राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Rajiv Gandhi Proudyogiki Vishwavidyalaya, Bhopal) में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकली है। इस पोस्ट के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन दिनांक 8 अप्रैल 2022 सुबह 10:00 बजे किया गया है।
- AICTE (All India Council For Technical Education) से मान्यता प्राप्त कैंडीडेट्स असिस्टेंट प्रोफेसर फॉर एमबीए, एमबीए कोर्स इन स्कूल ऑफ़ अप्लाइड मैनेजमेंट, आरजीपीवी,भोपाल में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर अप्लाई कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए rgpv.ac.in पर विजिट कर सकते है।
- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 7 अप्रैल 2022 से पहले आरजीपीवी की ऑफिशियल वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके ईमेल एड्रेस soam@rgtu.net पर सॉफ्ट कॉपी में भेज सकते हैं।इसके लिए उम्मीदवारों के लिए एमबीए के बाद 2 वर्ष का अनुभव अनिवार्य है।जो उम्मीदवार NET/SLET या पीएचडी क्वालिफाइड हैं उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
Dr Harisingh Gour University Recruitment 2022
- मध्य प्रदेश के सागर की डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय ( DHSGSU- Dr. Harisingh Gour University ) ने गेस्ट फैकल्टी के 52 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसकी लास्ट डेट 11 अप्रैल 2022 है। इसमें चयनित उम्मीदवार को 1500 प्रति लेक्चर और 50,000 रुपए महिना दिया जाएगा।
- अधिक जानकारी के लिए dhsgsu.edu.in पर विजिट कर सकते है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि जानकारी अच्छी से पड़ने के बाद ही आवेदन करें।ध्यान रहे कि यूनिवर्सिटी ( Dr Harisingh Gour University Recruitment 2022) ये पद गेस्ट फैकल्टी के हैं और टेम्परेरी बेसिस पर हैं और नियुक्ति सिर्फ 89 दिनों के लिए की जाएगी।
- अंतिम तारीख के पहले आवेदन कर दें वरना एप्लीकेशन स्वीकार नहीं होगा।उम्मीदवारों का सेलेक्शन साक्षात्कार के आधार पर होगा। पहले एप्लीकेशन के आधार पर कैंडिडेट्स को सेलेक्ट किया जाएगा फिर चुने हुए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। एप्लीकेशन के साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जरूर लगाएं।
BU Recruitment 2022
- भोपाल के बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय (Barkatullah Vishwavidyalaya, Bhopal) द्वारा विभिन्न शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक रिक्त पदों पर निकली है। इस सीधी भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 मई 2022 घोषित की गई है। 1 पदों की विस्तृत जानकारी एवं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आवेदन पत्र यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
- उम्मीदवार आवेदन पत्रों को डाउनलोड करके नीले रंग के पेन से भरकर निर्धारित शुल्क के साथ जमा करा सकते हैं।उम्मीदवारों के आवेदन पत्र, निर्धारित प्रपत्र में बढ़कर सभी आवश्यक प्रमाण पत्र एवं मार्कशीट की स्वयं सत्यापित प्रतिनिधि के साथ स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्टर्ड डाक से भेज सकते हैं। उम्मीदवार स्वयं भी अपने आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
- आवेदन पत्र भेजने का पता है- कुलसचिव, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल 462026।लिफाफे के ऊपर प्रेषक का पूरा नाम एवं पता अनिवार्य रूप से लिखा होना चाहिए।बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट का पता- bubhopal.ac.in
MANIT Recruitment 2022
- भोपाल के मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Maulana Azad National Institute Of Technology, Bhopal) के अंतर्गत विजिटिंग मेडिकल ऑफिसर (MO) के पदों के लिए भर्ती निकाली गई है।
- संस्थान की ओर से स्पष्ट किया गया है कि इच्छुक और योग्य उम्मीदवार मेडिकल ऑफिसर इन इंस्टिट्यूट डिस्पेंसरी जो कि कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर है, के लिए वॉक इन इंटरव्यू में अपीयर हो हो सकते हैं। इसके वॉक इन इंटरव्यू की तारीख 7 अप्रैल 2022 दिन गुरुवार प्रात 9:00 बजे है।
- इसके लिए उम्मीदवारों के पास MBBS डिग्री और स्टेट मेडिकल रजिस्टर में रजिस्टर्ड या इंडियन मेडिकल रजिस्टर्ड होना चाहिए। यदि अभ्यर्थी के पास एमडी जनरल मेडिसिन पोस्टग्रेजुएट पब्लिकेशन है तो उसे प्राथमिकता दी जाएगी।
- सप्ताह में अधिकतम 4 दिन कार्य दिवस रहेगा।पीजी डिग्री धारी को 1500 रुपए प्रति विजिट 2 घंटे ( अधिकतम दो विजिट 1 दिन में), यूजी डिग्री धारी को 1200 रुपये प्रति विजिट (अधिकतम 2 विजिट 1 दिन में) दिया जाएगा।उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 60 साल होनी चाहिए। प्रारंभ में 6 महीने के बाद आवश्यकता के अनुसार अनुबंध बढ़ाया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।
MP Bhoj University Recruitment 2022
- मध्य प्रदेश के सरकारी भोज विश्वविद्यालय (MP Bhoj University) द्वारा अतिथि शिक्षकों के 10 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 अप्रैल 2022 घोषित की गई है।इसमें दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों के लिए 3 पद, श्रवणबाधित अभ्यर्थियों के लिए एक पद, अधिगम विकलांगता अभ्यर्थियों के लिए 4 पद और बौद्धिक विकलांग अभ्यर्थियों के लिए 2 पद पर भर्ती की जाएगी।
- उम्मीदवार को m.Ed के साथ स्पेशल एजुकेशन में मास्टर डिग्री के लिए 55 फीसद अंक के साथ आरसीआई से मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य है। इसके अलावा अभ्यर्थियों का कम से कम 5 वर्ष के लिए इस वर्ष कार्य में अनुभव को भी अनिवार्य किया गया है।
- इच्छुक उम्मीदवार 18 अप्रैल 2022 से पहले एमपी भोज यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पद की संख्या को परिवर्तित किया जा सकता है और विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित नियमानुसार मानदेय प्रदान किया जाएगा। मध्य प्रदेश भोज विश्वविद्यालय भोपाल के विश्वविद्यालय पर विजिट कर सकते हैं।उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले भर्ती नियम और पॉलिसी को अच्छी तरह से पढ़ ले।