NWR Recruitment 2024: रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। रेलवे भर्ती सेल की तरफ से उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर में अपरेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 जनवरी 2024 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर की आधिकारिक वेबसाइट rrcjapur.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 10 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है।
कुल पद- 1646
पदों का विवरण
उत्तर पश्चिम रेलवे में अपरेंटिस के कुल 1646 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की मांग की है। जिसमें डीआरएम कार्यालय, अजमेर डिवीजन के लिए 402 पद, बीकानेर डिवीजन के लिए 424 पद, जयपुर मंडल के लिए 488 पद और जोधपुर मंडल के लिए 67 पद शामिल हैं। इसी के साथ बीटीसी कैरिज और लोको, अजमेर के लिए 113 और 56 पद शामिल हैं। वहीं कैरिज वर्कशॉप बीकानेर और जोधपुर के लिए 29 और 67 पद शामिल हैं।
शैक्षणिक योग्यता
उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर में अपरेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 फीसदी अंकों के साथ 10 वीं की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही संबंधित विषय में आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए।
आयु-पात्रता
उत्तर पश्चिम रेलवे में अपरेंटिस के पदों आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर चेक कर लें।
आवेदन शुल्क
उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर में अपरेंटिस के पदों पर आवेदन करने अनारक्षित, पिछड़ा और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। जबकि एसटी, एसटी और पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों आवेदन शुल्क के भुगतान में छूट प्रदान की गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए किया जाएगा।