East Central Railway Recruitment: रेलवे में नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारी है। पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) की तरफ से अपरेंटिस के विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 नवंबर 2023 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार पूर्व मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.rrcecr.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 दिसंबर 2023 तक निर्धारित की गई है।
पदों का विवरण
पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से ट्रेड अपरेटिंस के कुल 1851 खाली पदों को भरा जाएगा।
योग्यता
पूर्व मध्य रेलवे में ट्रेड अपरेंटिस के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 फीसदी अंकों के साथ 10 वीं की डिग्री और आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए।
आयु-पात्रता
ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल होनी चाहिए। इसके साथ ही आयु-पात्रता में छूट का प्रावधान भी है। इच्छुक उम्मीवार आवेदन करने से रेलवे की तरफ से जारी नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें।
आवेदन शुल्क
पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से शुरू अपरेंटिस के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और पिछड़ा श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। जबकि एससी, एसटी, पीएच और सभी श्रेणी के महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क के भुगतान में छूट प्रदान की गई है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।