CSIR UGC NET 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर सेशन को लेकर महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके मुताबिक आवेदन की आखिरी तारीख एनटीए ने आगे बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 2 जनवरी 2025 रात 11:50 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फीस भुगतान की आखिरी तारीख 3 जनवरी 2025 है।
आवेदन की आखिरी 30 दिसंबर थी। करेक्शन विंडो 1 जनवरी से लेकर 2 जनवरी तक खुला रहने वाला था। आधिकारिक सूचना के मुताबिक अब 4 जनवरी से लेकर 5 फरवरी तक सीएसआईआर यूजीसी नेट का करेक्शन पोर्टल खुला रहेगा। उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार या बदलाव कर पाएंगे।
इन चीजों में कर सकते हैं बदलाव (CSIR UGC NET Correction Portal)
आवेदक के नाम, जेंडर, फोटो, सिग्नेचर, मोबाइल नंबर, ईमेल ऐड्रेस, पता और परीक्षा सिटी में बदलाव करने की अनुमति नहीं होगी। उम्मीदवार केवल जन्म तिथि, माता और पिता के नाम में संशोधन कर सकते हैं।
मदद के लिए हेल्पडेस्क गठित (CSIR UGC NET Helpline)
प्रक्रिया के दौरान परेशानियों के समाधान के लिए एनटीए ने हेल्प डेस्क गठित किया है। उम्मीदवार 011-40759000 या या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। csirnet@nta.ac.in पर भी कर सकते हैं। अपडेट्स के लिए नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।
ऐसे करें आवेदन (Steps to Apply)
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर CSIR UGC NET December 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- अकाउंट में लॉग इन करें। आवेदन पत्र को भरें।
- शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ में आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।