ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट (Optical Illusion) को सॉल्व करने में बहुत मज़ा आता है, ये टेस्ट सिर्फ़ मज़ेदार ही नहीं होते हैं बल्कि यह हमारे दिमाग़ और आँखों की क्षमता को भी परखने का काम करते हैं. जब हम इन टेस्ट को सोल्व करते हैं, तो हमें पता चलता है कि ये इतने भी आसान नहीं है जितना कि यह दिखाई दे रहे थे.
ये टेस्ट और भी दिलचस्प हो जाते हैं, जब इन्हें दिए गए समय पर सोल्व करना होता है. आज का ऑप्टिकल टेस्ट भी बहुत मज़ेदार है, आपके सामने जो तस्वीर मौजूद हैं उसमें आपको हर तरफ़ उल्टा 43 दिख रहा होगा, इन्ही के बीच में एक 34 भी छिपा हुआ है. जिसे इतनी बारीकी और सफ़ाई से छिपाया गया है कि ढूंढ पाना मुश्किल है.
ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion)
अगर आपको लगता है कि आपका दिमाग़ बहुत तेज़ है, और आपकी आंखें छिपी हुई चीज़ों को भी आसानी से ढूंढ सकती है, तो फिर आपको इस टेस्ट को सॉल्व करने में ज़्यादा समय नहीं लगेगा. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 99 प्रतिशत लोग भी इसे समय पर नहीं ढूंढ पाते हैं.
आपको इस टेस्ट को सॉल्व करने के लिए, 7 सेकंड का समय दिया गया है, दिए गए समय के अंदर अगर आप इसे सॉल्व कर लेते हैं, तो यह मानना ग़लत नहीं होगा कि सच में आपका दिमाग़ और आँखें बहुत तेज़ है, तो क्या आप तैयार हैं.
क्या आपको 43 के बीच में छिपा हुआ 34 मिल गया है, अगर हाँ तो बहुत बहुत बधाई हो, अगर अब तक नहीं मिला है, तो निराश होने की बिलकुल भी ज़रूरत नहीं है, आप थोड़ा और समय ले सकते हैं, इस तरह की टेस्ट का मक़सद सिर्फ़ और सिर्फ़ आपकी आँखों की एक्सरसाइज करवाना होता है.