आंख और नींद के लिए ही नहीं वजन के लिए भी नुकसानदायी है मोबाइल फोन, जानिए कैसे

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। टेक्नोलॉजी (technology) का इस दुनिया पर बहुत असर पड़ रहा है। हम लगातार टेक्नोलॉजी पर आश्रित होते जा रहे हैं। फोन हो या कंप्यूटर, अब यह हमारे जीवन का एक हिस्सा बन चुके हैं। बिजली का बिल भरना हो या प्लेन की टिकट हम सारे काम मोबाइल या कंप्यूटर से करते हैं, अब यह हमारे लिए जरूरी भी हो गए हैं, पर इनका ज्यादा उपयोग हमारे लिए नुकसानदायक है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ मानते हैं कि कई मामलों में मोबाइल का उपयोग और बढ़ता हुआ स्क्रीन टाइम, विशेष कर बच्चों में काफी नुकसानदायक है।

यह भी पढ़े…युवा कांग्रेस अध्यक्ष पर FIR, भूरिया के तेवर “अपन झुकेगा नहीं”


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”