Government Job 2022 : यहाँ 700 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 19 जुलाई से पहले करें आवेदन

Amit Sengar
Published on -
NABARD Recruitment 2023

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job 2022) पाने की इच्छा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए यह बेहतरीन अवसर है, हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission) ने Agriculture Development Officer (ADO) (Soil Conservation/ Soil Survey/ Administrative Cadre) पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है, योग्य उम्मीदवार हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट www.hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देख सकते हैं इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 23 जून से शुरू होकर अंतिम तारीख 19 जुलाई 2022 तक है।

यह भी पढ़े…Gwalior News : 6 साल पुराने हत्याकांड के 7 आरोपियों आजीवन कारावास

पदों का नाम –
ADO (Admin Cadre)
ADO (Soil Conservation)

पदों की संख्या – 700 पद

यह भी पढ़े…6 साल पुराने हत्याकांड के 7 आरोपियों आजीवन कारावास

योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10th/ 12th/ B.Sc/ BA/ MA/ या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार हरियाणा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 18 – 42 वर्ष तक होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, मेडिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

यह भी पढ़े…Sarkari Naukari: यहाँ प्रोफेसर पदों पर निकली है भर्ती, आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई, जाने

वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी ₹35,400/- to ₹1,12,400/- होगी।

आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आवेदन शुल्क (Application Fees)
जनरल (पुरुष) / अन्य राज्य (पुरुष): ₹1000/-
जनरल (महिला) / अन्य राज्य (महिला) / एससी / बीसीए / बीसीबी / ईएसएम / ईडब्ल्यूएस: ₹250/-
पीएच / पीडब्ल्यूडी (एचआर): ₹0/-


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News