Government Job 2022 : यहाँ 56 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 01 जुलाई से पहले करें आवेदन

Amit Sengar
Published on -
ssc recruitment 2023

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job 2022) पाने की इच्छा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए यह बेहतरीन अवसर है, इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (Indian Railway Construction International Limited) ने Reference Pin Setting Engineer, Works Leader & other पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है, योग्य उम्मीदवार इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (IRCON Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट www.ircon.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देख सकते हैं इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 03 जून से शुरू होकर अंतिम तारीख 01 जुलाई 2022 तक है।

यह भी पढ़े…जब धर्मात्मा राज करते हे तो परमात्मा भी साथ देते है : डॉक्टर दुर्गेश केसवानी

पदों का नाम –
संदर्भ पिन सेटिंग इंजीनियर
वर्क्स लीडर
स्लैब ट्रैक इंजीनियर
सीएएम इंजीनियर
टर्नआउट इंस्टालेशन इंजीनियर
रेल वेल्डिंग तकनीशियन
ऑपरेटर
रेल वेल्डिंग इंजीनियर

पदों की संख्या – 56 पद

यह भी पढ़े…MP : भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले कर्मचारी संघ संरक्षक को डराने-धमकाने का प्रयास, कार्रवाई की मांग

योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10th/ ITI/ Diploma या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 30 – 35 वर्ष तक होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

यह भी पढ़े…POCO C40 के लॉन्च होने में बस कुछ दिन बाकी, कंपनी ने दिखा दी हरी बत्ती, जाने फीचर्स 

वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी –

Reference Pin Setting Engineer – ₹28,000 – ₹80,000/-
Works Leader – ₹22,000 – ₹63,000/-
Slab Track Engineer, CAM Engineer, Turnout Installation Engineer – ₹28,000/- – ₹80,000/-
Rail Welding Technician – ₹22,000 – ₹63,000/-
Rail Welding Engineer – ₹28,000 – ₹80,000/-
Operator – ₹19,000 – ₹56,000/-

आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Offline करना होगा आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News